Bigg Boss 16: शालीन ने उड़ाया निम्रत के डिप्रेशन का मजाक, टीवी की 'छोटी सरदरानी' को आया पैनिक अटैक, बिगड़ी तबीयत...

Bigg Boss 16: बिग बॉस के घर में शालीन भनोट (Shalin Bhanot) और निम्रत कौर अहलूवालिया के बीच बहुत बड़ा झगड़ा होता है। इस झगड़े के बाद टीवी की छोटी सरदरानी की बिगड़ी तबीयत। फाइट के दौरान निम्रत को आया पैनिक अटैक। क्या शालीन को होगा अपनी गलती का एहसास।

shalin and nimrit bigg boss 16( image: instagram)

Bigg Boss 16: टीवी का मोस्ट पॉपुलर रियालिटी शो बिग बॉस 16(Bigg Boss 16) इन दिनों चर्चा में छाया हुआ है। घर में शालीन भनोट (Shalin Bhanot) और निम्रत कौर (Nimrit kaur) के बीच बहुत बड़ा झगड़ा हुआ है। शालीन ने निम्रत के डिप्रेशन का उड़ाया मजाक। एक्ट्रेस ने कहा कि आगे से मेरे डिप्रेशन का मजाक उड़ाया तो मैं तुम्हें छोडूंगी नहीं। शालीन की इस हरकत के बाद निम्रत की तबीयत बिगड़ जाती है। एक्ट्रेस की सांस फूलने लगती हैं और उन्हें पैनिक अटैक आता है। निम्रत की ऐसी हालत देखकर घरवाले उन्हें शांत कराते हुए नजर आते हैं।

प्रोमो में टीना कहती हैं मैं शालीन भनोट को टास्क में सपोर्ट करूंगी, क्योंकि उन्होंने मुझे किया था। घर में 25 लाख रुपये को वापस लेने के लिए टास्क हो रहा है। इस टास्क के दौरान सुंबुल अपनी कैप्टेंसी को चुनती है और निम्रत उन्हें सपोर्ट करती हैं। सुंबुल को सपोर्ट करते हुए देख शालीन काफी नाराज हो जाते हैं। शालीन निम्रत से कहते हैं ये सही नहीं है ब्रो। इसके बाद निम्रत शालीन से पूछती हैं कि तुम्हें क्या दिक्कत है? शालीन एग्रेसिव बिहेव्यर दिखाते हुए कहते हैं मुझे बहुत सारी परेशानियां है। मेरे को मेंटल इश्यू भी है, मेरे को सब है।

शालीन ने उड़ाया निम्रत की मेंटल हेल्थ का मजाक

End Of Feed