Bigg Boss 16: टीना दत्ता के लिए शालीन भनोट ने Sumbul Touqeer की पीठ में खोंपा खंजर, देखें वीडियो

Shalin Bhanot, Tina Datta and Sumbul Touqeer Fight: बिग बॉस 16 के अंदर शालीन भनोट, टीना दत्ता और सुंबुल तौकीर के बीच रिश्ते ठीक होने के नाम नहीं ले रहे हैं। शालीन ने सुंबुल को बचाने की जगह टीना दत्ता को चुना, जिसके बाद एक्ट्रेस काफी आगबबूला हुईं। शालीन की इस हरकत के बाद सुंबुल ने उनसे अपनी दोस्ती खत्म कर दी है।

Bigg Boss 16

Shalin Bhanot, Tina Datta and Sumbul Touqeer Fight: बिग बॉस का 16वां सीजन राशन और लव-एंगल के इर्द-गिर्द ही घूमता दिखाई दे रहा है। इस सीजन में अब तक टास्क के अलावा कंटेस्टेंट्स को राशन के लिए ही लड़ते हुए देखा गया है। वहीं दूसरी ओर घर में शालीन भनोट-टीना दत्ता, सौंदर्या शर्मा-गौतम विज और प्रियंका चाहर चौधरी-अंकित गुप्ता के बीच चल रहा लव एंगल खूब चर्चा में है। बिग बॉस 16 (Bigg Boss 16) के कल के एपिसोड में शालीन भनोट और सुंबुल तौकीर के बीच बहस होती दिखाई दी। कल के एपिसोड में टीना दत्ता ने बताया कि उन्होंने शालिन भनोट की हुडी बिना उनसे पूछे ही पहनी थी। सुंबुल तौकीर द्वारा टीना दत्ता को राशन देने से इनकार करने के बाद और हंगामा हुआ।

टीना दत्ता ने कहा कि सुंबुल किचन में बॉस बनती है। इस बात को सुनने के बाद टीना भड़क जाती हैं। टीना ने शालिन भनोट से कहा कि वो कहते रहते हैं कि सुंबुल तौकीर निर्दोष है लेकिन ऐसा नहीं है। इसी बात को लेकर घर में दोनों अदाकाराओं के बीच लंबी बहस होती है। सुंबुल तौकीर परेशान है क्योंकि शालिन भनोट ने नॉमिनेशन में उन्हें नहीं बचाया। दोनों के बीच तीखी नोक-झोंक भी होती है। शालिन भनोट सुंबुल तौकीर से कहता है कि वह यहां दो महिलाओं के लिए नहीं बल्कि अपने लिए खेलने आया है। कल टीना दत्ता ने शालिन भनोट से सख्ती से कहा कि वे घर के अंदर सिर्फ दोस्त हैं। उसने कहा कि वह एक महिला है और शो में रहते हुए अपने करैक्टर पर कोई कलंक नहीं चाहती।

End Of Feed