Bigg Boss 16: गौतम के जाते ही शालीन हुए सौंदर्या पर फिदा! क्या बिग बॉस में दिखेगी नई लव स्टोरी?

Bigg Boss 16: सलमान खान के रिएलिटी शो बिग बॉस में अब नया लव एंगल देखने को मिल सकता है। वीकेंड के वार में गौतम विज घर से बेघर हो गए हैं। जिसके साथ ही सौंदर्य और उनका रिश्ता टूट गया है। अब शालीन भनोट की इस लव एंगल में एंट्री हो सकती है और सौंदर्य व शालीन नए कपल बन सकते हैं।

Bigg Boss 16: Soundarya Sharma and Shalin Bhanot

मुख्य बातें
  • गौतम विज बिग बॉस के घर से बेघर हो गए हैं।
  • बिग बॉस के घर में नए रिश्ते बनते नजर आ सकते हैं।
  • सौंदर्य और शालीन के बीच लव एंगल देखने को मिल सकता है।

Bigg Boss 16: बिग बॉस 16 के घर में लोग और रिश्ते पल में बदल जाते हैं। हर हफ्ते एक सदस्य घर से बेघर होता है और उसके साथ ही घर में कंटेस्टेंट की स्ट्रेटेजी, बात करने के तरीके और दूसरे कंटेस्टेंट के साथ व्यवहार सब बदल जाता है। वीकेंड के वार में सलमान खान ने बिग बॉस के घर से गौतम विज को बेघर कर दिया है। जिसके साथ ही गौतम और सौंदर्य, जो एक दूसरे को कपल बताते है, वह अलग-अलग हो गए हैं। अब इसका फायदा न सिर्फ शालीन भनोट उठाते नजर आ रहे हैं, बल्कि खुद सौंदर्य भी गौतम को धोखा देने के फुल प्लान में नजर आ रही हैं। आइए जानते है पूरा मामला क्या है।

संबंधित खबरें

शालीन हुए सौंदर्य पर फिदा

संबंधित खबरें

गौतम को दर्शकों के कम वोटों के कारण घर से बेघर कर दिया गया है। अब सवाल ये हैं कि सौंदर्य अपनी गेम आगे कैसे खेलने वाली हैं, क्योंकि अभी तक तो वह गौतम के साथ लव एंगल के भरोसे ही थोड़ा बहुत नजर आ रही थीं। इसका जवाब भी कल के एपिसोड में ही मिल गया है। सौंदर्य अपनी गेम अभी भी लव एंगल के भरोसे ही जारी रखने वाली हैं। बस फर्क सिर्फ इतना होगा कि अब वह गौतम की जगह शालीन के साथ नजर आ सकती हैं। दरअसल कई मौकों पर शालीन को सौंदर्य के साथ फ्लर्ट करते हुए भी देखा गया है। जब सौंदर्य, शालीन के लिए चाय बनाती हैं तो शालीन उनसे यह कहते हुए नजर आते हैं कि चाय ज्यादा ही मीठी है क्या आपकी उंगलियां इसमें लगी हैं।

संबंधित खबरें
End Of Feed