Bigg Boss 16: शहनाज गिल की बिग बॉस 16 में होगी एंट्री! 'वीकेंड का वार' होगा धमाकेदार

Bigg Boss 16; Shehnaaz Gill: बिग बॉस 16 में आज वीकेंड का वार धमाकेदार होने वाला है। बिग बॉस 13 की कंटेस्टेंट और एक्ट्रेस शहनाज गिल घर में आने वाली हैं। शहनाज और बिग बॉस घर का एक पुराना नाता है। बिग बॉस 13 में शहनाज को लोगों का खूब प्यार मिला था।

Shehnaaz Gill in Bigg Boss 16

Shehnaaz Gill in Bigg Boss 16

तस्वीर साभार : टाइम्स नाउ डिजिटल
मुख्य बातें
  • बिग बॉस के घर में नजर आएंगे शहनाज गिल।
  • सलमान और शहनाज रोमांटिक डांस भी करेंगे।
  • शहनाद के साथ MC Square भी नजर आने वाले हैं।

Bigg Boss 16: बिग बॉस 16 में आज 'वीकेंड का वार' (Weekend Ka Vaar) एपिसोड फैंस के लिए काफी मजेदार होने वाला है। सबकी चहेती और बिग बॉस 13 की कंटेस्टेंट शहनाज गिल (Shehnaaz Gill) बिग बॉस 16 में आने वाली हैं। जी हां आपने सही सुना है। शहनाज एक बार फिर हमें बिग बॉस में नजर आने वाली हैं। शहनाज गिल और बिग बॉस घर का एक पुराना नाता है। बिग बॉस 13 में शहनाज को लोगों का खूब प्यार मिला और वह सभी की फेवरेट बन गईं। शहनाज और दिवंगत एक्टर सिद्धार्थ शुक्ला की जोड़ी को लोगों ने काफी पसंद किया है। सिद्धार्थ के निधन के बाद शहनाज पहली बार बिग बॉस के घर में जा रही है।

इससे पहले जब वह बिग बॉस के सेट पर नजर आई थीं तो सिद्धार्थ भी उनके साथ मौजूद थे। हालांकि आज का एपिसोड धमाकेदार होगा, जिसमें हंसी मजाक होगा, डांस होगा और खूब सारी कॉमेडी भी।

सलमान खान के साथ करेंगी रोमांटिक डांस

बिग बॉस के नए प्रोमो में शहनाज गिल, सलमान खान के साथ डांस करती नजर आ रही हैं। टाइगर जिंदा है के गाने 'दिल दियां गल्लां' पर सलमान और शहनाज रोमांटिक डांस कर रहे हैं। शहनाज ब्लू कलर की शानदार ड्रेस में नजर रही हैं। शहनाज को एक बार फिर बिग बॉस के घर में देखने के लिए फैंस काफी उत्सुक हैं। हालांकि शहनाज के लिए भी बिग बॉस में दोबारा जाना इमोशनली काफी मुश्किल रहा होगा।

MC Square के संग शहनाज

शहनाज गिल हसल 2 (Hustle 2) के विनर एमसी स्क्वायर (MC Square) के साथ नजर आने वाली हैं। शहनाज और स्क्वायर अपने नए गाने Ghani Sayani को प्रमोट करने के लिए बिग बॉस के घर में जा रहे हैं। इस बीच शहनाज और स्क्वायर बिग बॉस 16 के कंटेस्टेंट से भी बातचीत करते हुए भी दिखाई देंगे

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | टीवी मसाला (entertainment News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

माधव शर्मा author

माधव शर्मा, टाइम्स नाउ नवभारत, (Timesnowhindi.com) में बतौर कॉपी राइटर जून 2022 से जुड़े हैं। इससे पहले वह India TV में भी काम कर चुके हैं। वह दिल्ली ...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited