Bigg Boss 16: सौंदर्या और शिव के बीच कॉफी को लेकर हुई तीखी नोकझोंक, जानिए क्यों रोने लगे दोनों कंटेस्टेंट?
BB Contestant Shiv and Soundarya Fight: बिग बॉस के सीजन 16 की अभी शुरुआत ही हुई है और कंटेस्टेंट के बीच बेसिक चीजों को लेकर तीखी नोकझोंक शुरू हो गई है। ताजा एपिसोड में कॉफी को लेकर शिव और सौंदर्या के बीच बड़ी लड़ाई भी हुई।

बिग बॉस 16 के कंटेस्टेंट सौंदर्या शर्मा और शिव ठाकरे
- रिएलिटी शो बिग बॉस के सीजन 16 की शुरुआत हो चुकी है।
- बिग बॉस कंटेस्टेंट शिव और सौंदर्या आमने सामने आ गए है।
- दोनों के बीच कॉफी को लेकर तीखी नोकझोंक भी हो गई।
बता दें कि सलमान खान (Salman Khan) का हिट रियलिटी शो, बिग बॉस, अपने 16 वें सीजन के साथ दोबारा लौट आया है। इस बार का सीजन भी अपने स्टार-स्टड कलाकारों की बदौलत हाई वोल्टेज ड्रामा से भरपूर है। बिग बॉस के ताजा एपिसोड में अभिनेत्री व मॉडल सौंदर्या शर्मा और बिग बॉस मराठी सीजन 2 के विजेता शिव ठाकरे के बीच एक बड़ी बहस देखने को मिलती है।
कॉफी से पहले चिकन को लेकर हुई बहस
चिकन को लेकर गौतम विग, श्रीजिता डे और शालीन भनोट के बीच वाद-विवाद के कारण घर में पहले से ही तनाव का माहौल मौजूद था। ऐसी में स्थिति और बद से बदतर हो गई जब चिकन की वजह से हुए लड़ाई के बाद, शिव और सौंदर्या में चाय और कॉफी को लेकर भी बड़ी बहस हो गई।
शिव ने सौंदर्या पर लगाया कॉफी चुराने का आरोप
कल के एपिसोड में सौंदर्या पर बिग बॉस मराठी विजेता शिव ने कमरे से कॉफी चुराने का 'आरोप' लगाया, जिसके बाद दोनों के बीच तीखी नोकझोंक भी शुरू हो गई। इसी बहस के बीच अभिनेत्री ने शिव को 'बदतमीज़' (बेशर्म) कहा जिससे वह काफी नाराज हो गए। सौंदर्या ने आगे कहा कि शिव ने भले ही बिग बॉस मराठी जीता हो, लेकिन यहां उनके जीतने का चांस न के बराबर है।
बहस के बाद रोने लगे दोनों कंटेस्टेंट
शिव के साथ बहस के बाद अभिनेत्री ने फिल्म निर्माता साजिद खान को शिव के दुर्व्यवहार के बारे में बताया। जिसके बाद साजिद ने शिव को बताया कि कैसे बहस के बात सौंदर्या रो रही थी। आखिर में शिव ने एक्ट्रेस से अपनी हरकत के लिए माफी मांगी। इससे पहले शिव ठाकरे भी रोते नजर आए थे।
इस सब के बाद इमली फेम एक्ट्रेस सुंबुल तौकीर ने कमेंट किया कि कोई भी घर में गालियांं खाने के लिए नहीं आया है। भोजन राशन और बर्बादी के चलते अब वह भी टूट गई हैं। अभी तो बिग बॉस की शुरुआत ही हुई है और घर में बेसिक प्रोडक्ट्स और खाने के राशन को लेकर झगड़े शुरू हो गए हैं। आने वाले एपिसोड में एंटरटेनमेंट का डोज हाई होने की उम्मीद है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | टीवी मसाला (entertainment News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

माधव शर्मा, टाइम्स नाउ नवभारत, (Timesnowhindi.com) में बतौर कॉपी राइटर जून 2022 से जुड़े हैं। इससे पहले वह India TV में भी काम कर चुके हैं। वह दिल्ली ...और देखें

Mugdha Chaphekar और Ravish Desai ने की तलाक की घोषणा, शादी के 9 साल बाद जुदा किए एक-दूजे से रास्ते

Manoj Kumar Last Rite: लड़खड़ाते सलीम खान को अमिताभ बच्चन ने दिया सहारा, मनोज कुमार की मौत पर चला भर आई स्टार्स की आंखें

ऋतिक रोशन ने WAR-2 की रिलीज डेट से उठाया पर्दा, कहा-'वॉर से भी जबरदस्त होगा वॉर 2 का सीक्वेंस'

'सिकंदर' के बाद 'बजरंगी भाईजान 2' लेकर आ रहे हैं सलमान खान, लेखक के साथ चल रही है बैठकें

Celebrity Masterchef में अपने दम पर खाना नहीं बनाते हैं कंटेस्टेंट्स? मुनव्वर फारूकी ने पहुंचते ही खोल दी पोल
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited