Bigg Boss 16: सौंदर्या और शिव के बीच कॉफी को लेकर हुई तीखी नोकझोंक, जानिए क्यों रोने लगे दोनों कंटेस्टेंट?

BB Contestant Shiv and Soundarya Fight: बिग बॉस के सीजन 16 की अभी शुरुआत ही हुई है और कंटेस्टेंट के बीच बेसिक चीजों को लेकर तीखी नोकझोंक शुरू हो गई है। ताजा एपिसोड में कॉफी को लेकर शिव और सौंदर्या के बीच बड़ी लड़ाई भी हुई।

बिग बॉस 16 के कंटेस्टेंट सौंदर्या शर्मा और शिव ठाकरे

मुख्य बातें
  • रिएलिटी शो बिग बॉस के सीजन 16 की शुरुआत हो चुकी है।
  • बिग बॉस कंटेस्टेंट शिव और सौंदर्या आमने सामने आ गए है।
  • दोनों के बीच कॉफी को लेकर तीखी नोकझोंक भी हो गई।

Bigg Boss 16 Contestant Shiv Thakre and Soundarya Sharma Fight: असल जिंदगी की तरह ही खाने को लेकर बिग बॉस (Bigg Boss) के घर में भी अक्सर लड़ाई व झगड़े होते नजर आ जाते हैं। ताजा एपिसोड में बिग बॉस के घर में चिकन से लेकर कॉफी तक घर में खाने के राशन को लेकर कंटेस्टेंट्स में आमना-सामना हो गया है।

बता दें कि सलमान खान (Salman Khan) का हिट रियलिटी शो, बिग बॉस, अपने 16 वें सीजन के साथ दोबारा लौट आया है। इस बार का सीजन भी अपने स्टार-स्टड कलाकारों की बदौलत हाई वोल्टेज ड्रामा से भरपूर है। बिग बॉस के ताजा एपिसोड में अभिनेत्री व मॉडल सौंदर्या शर्मा और बिग बॉस मराठी सीजन 2 के विजेता शिव ठाकरे के बीच एक बड़ी बहस देखने को मिलती है।

कॉफी से पहले चिकन को लेकर हुई बहस

End Of Feed