Bigg Boss 16: मिड वीक एविक्शन टास्क में हुआ बड़ा घपला, शिव ठाकरे के दोस्तों को मिली घर में एंट्री
Bigg Boss 16: बिग बॉस 16 के घर में बीते दिन मिड-वीक एविक्शन टास्क आयोजित किया गया है, इस टास्क के बाद निमृत कौर आहलूवालिया घर से बेघर हो गई हैं। जिसके साथ ही अब बिग बॉस के मेकर्स पर भेदभाव करने और टास्क में बड़ा घपला करने का आरोप लगाया जा रहा है।
Bigg Boss 16 Mid Week Eviction Task
- बिग बॉस पर लगा भेदभाव करने का आरोप।
- शिव ठाकरे को खुलकर मिला दोस्तों का सपोर्ट।
- निमृत कौर आहलूवालिया शो से बाहर हो गई हैं।
‘मैं भी मराठी हूं’
ऑडियंस के सामने दी स्पीच में शिव ठाकरे ने कहा, ‘मैं आप लोगों की तरह ही एक आम आदमी हूं, मैं भी मराठी हूं।’ शिव ठाकरे को भी पता था कि यहां पर ज्यादातर ऑडियंस मराठी ही है। उन्होंने अपने दोस्तों को भी पहचान ही लिया होगा। इसलिए उन्होंने वोटिंग के लिए अपने मराठी होने का फायदा उठाया है। इसी वजह से अब बिग बॉस पर आरोप लग रहे हैं कि यह शो सिर्फ एक जगह से संबंधित नहीं है बल्कि देश के कोने-कोने से लोग इसे देखते हैं। तो घर में भेजी गई ऑडियंस सिर्फ महाराष्ट्र से ही क्यों थी। इसका फायदा यकीनन शिव ठाकरे को मिलता नजर आया है।
निमृत कौर आहलूवालिया हुईं आउट
बिग बॉस 16 के घर से निमृत कौर आहलूवालिया को बाहर कर दिया गया है, निमृत को ऑडियंस के सबसे कम वोट मिले और इसी वजह से अब वह घर से बाहर आ गई हैं। अब फिनाले से करीब 5 दिन पहले हमें बिग बॉस के टॉप-5 कंटेस्टेंट शिव ठाकरे, एमसी स्टैन, शालीन भनोट, अर्चना गौतम और प्रियंका चौधरी मिल गए हैं।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | टीवी मसाला (entertainment News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
माधव शर्मा, टाइम्स नाउ नवभारत, (Timesnowhindi.com) में बतौर कॉपी राइटर जून 2022 से जुड़े हैं। इससे प...और देखें
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited