Bigg Boss 16: मिड वीक एविक्शन टास्क में हुआ बड़ा घपला, शिव ठाकरे के दोस्तों को मिली घर में एंट्री

Bigg Boss 16: बिग बॉस 16 के घर में बीते दिन मिड-वीक एविक्शन टास्क आयोजित किया गया है, इस टास्क के बाद निमृत कौर आहलूवालिया घर से बेघर हो गई हैं। जिसके साथ ही अब बिग बॉस के मेकर्स पर भेदभाव करने और टास्क में बड़ा घपला करने का आरोप लगाया जा रहा है।

Bigg Boss 16 Mid Week Eviction Task

मुख्य बातें
  • बिग बॉस पर लगा भेदभाव करने का आरोप।
  • शिव ठाकरे को खुलकर मिला दोस्तों का सपोर्ट।
  • निमृत कौर आहलूवालिया शो से बाहर हो गई हैं।

Bigg Boss 16: बिग बॉस 16 के घर में बीत दिन मिड वीक एविक्शन टास्क (Bigg Boss 16 Mid Week Eviction) आयोजित किया गया है। इस टास्क के लिए घर में बिग बॉस के दर्शकों को एंट्री मिली है। जिसके साथ ही कंटेस्टेंट्स को लाइव ऑडियंस के सामने परफॉर्म करना था और अपने लिए ज्यादा से ज्यादा वोट की मांग भी करनी थी। इसके लिए कई कंटेस्टेंट ने भाषण दिया तो कई ने डांस किया। इस बीच अब बिग बॉस के मेकर्स पर एक गंभीर आरोप लगाया जा रहा है। कई फैंस का मानना है कि बिग बॉस के घर में जानबूझकर बिग बॉस मराठी की ऑडियंस और शिव ठाकरे के दोस्तों को एंट्री दी गई है। यही वो वजह है कि शिव को ऑडियंस का काफी सपोर्ट भी मिलता नजर आया, खुद शिव ठाकरे भी इस बात को अच्छे से जानते थे, इसका सबूत उनकी स्पीच में देखने को मिला है।

संबंधित खबरें

‘मैं भी मराठी हूं’

ऑडियंस के सामने दी स्पीच में शिव ठाकरे ने कहा, ‘मैं आप लोगों की तरह ही एक आम आदमी हूं, मैं भी मराठी हूं।’ शिव ठाकरे को भी पता था कि यहां पर ज्यादातर ऑडियंस मराठी ही है। उन्होंने अपने दोस्तों को भी पहचान ही लिया होगा। इसलिए उन्होंने वोटिंग के लिए अपने मराठी होने का फायदा उठाया है। इसी वजह से अब बिग बॉस पर आरोप लग रहे हैं कि यह शो सिर्फ एक जगह से संबंधित नहीं है बल्कि देश के कोने-कोने से लोग इसे देखते हैं। तो घर में भेजी गई ऑडियंस सिर्फ महाराष्ट्र से ही क्यों थी। इसका फायदा यकीनन शिव ठाकरे को मिलता नजर आया है।

संबंधित खबरें
संबंधित खबरें
End Of Feed