Bigg Boss 16: सुंबुल तौकीर खान से परेशान हुई पूरी मंडली, बिग बॉस ने की शिव ठाकरे- एमसी स्टैन से चुगली

Bigg Boss 16: बिग बॉस के आखिरी नॉमिनेशन टास्क में सुंबुल तौकीर खान की गलती से अब पूरी मंडली ही नॉमिनेट हो गई है। टास्क में हारने के बाद खुद सुंबुल का हाल ही बेहार हो गया है और वह जमकर रोए जा रही हैं। सुंबुल के इस व्यवहार से पूरी मंडली भी अब परेशान हो गई है।

Bigg Boss 16 latest Episode

मुख्य बातें
  • सुंबुल तौकीर खान से परेशान हुई पूरी मंडली।
  • बिग बॉस ने शिव और स्टैन को समझाया।
  • निमृत ने भी उठाए सुंबुल के व्यवहार पर सवाल।

Bigg Boss 16: बिग बॉस सीजन 16 में इस हफ्ते मंडली के 3 कंटेस्टेंट घर से बेघर होने के लिए नॉमिनेट हो गए हैं। नॉमिनेटेड कंटेस्टेंट में सुंबुल तौकीर खान, शिव ठाकरे और एमसी स्टैन का नाम शामिल है। इस बात से यह तय हो गया है कि इस हफ्ते मंडली का ही एक सदस्य घर से बेघर होने वाला है। बिग बॉस ने इस बार एक टीम का नॉमिनेशन टास्क दिया था। जिसमें सुंबुल, शिव और स्टैन एक ही टीम में थे। इस टास्क में मंडली वाली टीम सुंबुल की वजह से हार जाती है। जिस वजह से तीनों कंटेस्टेंट घर से बेघर होने के लिए नॉमिनेट हो जाते हैं। इसके बाद सुंबुल तौकीर खान विक्टिम कार्ड खेलना शुरू कर देती हैं और खुद की गलती पर खुद ही रोने लगती हैं। जिसके बाद स्टैन, निमृत और शिव उन्हें दिलासा दिलाने की कोशिश करते हैं।

संबंधित खबरें

बिग बॉस ने पढ़ाया शिव-स्टैन को पाठ

संबंधित खबरें

इस बीच लेटेस्ट एपिसोड में बिग बॉस ने शिव ठाकरे और एमसी स्टैन को कन्फेशन रूम में बुलाया और उनसे बात की है। बिग बॉस ने शिव को हमेशा दूसरों का बोझ ढोने के ताने भी मारे है, वहीं सुंबुल के खिलाफ भी स्टैन और शिव की आंखे खोलने की कोशिश की है। जिसके बाद स्टैन, शिव और निमृत मिलकर सुंबुल के व्यवहार पर सवाल खड़े करने लगते हैं। इस बीच सुंबुल तौकीर खान काफी परेशान नजर आती हैं। वह किसी से बात नहीं करतीं और खाना तक खाने से इनकार कर देती हैं। इसके बाद निमृत के सब्र का बांध टूट जाता है और वह सुंबुल को समझाने की कोशिश करती हैं।

संबंधित खबरें
End Of Feed