Bigg Boss 16: शिव ठाकरे की मां इस कंटेस्टेंट को देखना चाहती हैं अगला कप्तान, कहा-'उसे टारगेट करना बंद करो..'

Bigg Boss 16: शिव ठाकरे की मां आशा ठाकरे ने बिग बॉस के घर में एंट्री लेकर सभी को अपना फैन बना लिया है। जिस अंदाज से शिव की मां घर के बाकी सदस्यों को ट्रीट कर रही थीं वह देखने लायक था। इस बीच शालीन भनोट को हमेशा टारगेट करने के लिए उन्होंने अपने बेटे शिव की ही क्लास लगा दी है।

Bigg Boss 16 Contestant Shiv Thakare

Bigg Boss 16 Contestant Shiv Thakare

तस्वीर साभार : टाइम्स नाउ डिजिटल
मुख्य बातें
  • शिव ठाकरे की मां ने अपने बेटे को ही लगाई फटकार।
  • शालीन भनोट को फेक बोलने के लिए मंडली की लगाई क्लास।
  • शिव की मां ने शालीन को टारगेट ना करने की गुजारिश की है।

Bigg Boss 16: बिग बॉस 16 के घर में फिलहाल फैमिली वीर (Bigg Boss 16 Family Week) चल रहा है। इस बीच घरवालों की फैमिली मेंबर कई दिनों बाद उनसे मिलने आ रहे हैं। ऐसे में फैमिली वीक के पहले दिन साजिद खान, प्रियंका चौधरी और शिव ठाकरे के घरवाले उनसे मिलने आए। ऐसे में शिव ठाकरे की मां आशा के व्यवहार ने फैंस का दिल जीत लिया है। शिव ठाकरे की मां बाकी घर कंटेस्टेंट के बाकी कंटेस्टेंट से जिस तरह मिल रही थीं वह देखना काफी लाजवाब था। मंडली के साथ ही वह घर के बाकी सदस्यों से भी उसी अंदाज से मिलती नजर आई हैं। इस बीच शालीन भनोट को टारगेट करने के लिए उन्होंने अपने बेटे शिव ठाकरे की क्लास भी लगा दी और शिव ठाकरे से कहा कि वह अब शालीन भनोट को ही कप्तान बनाएं।

शालीन भनोट को नया कप्तान देखना चाहती हैं आशा

शिव ठाकरे की मां कल अपने बेटे से बात करते हुए शालीन भनोट को टारगेट करने के लिए उनकी डांट लगा रही थीं, आशा ने कहा, ‘तुम सब लोग मिलकर शालीन को ही टारगेट करते हो, उस बेचारे के पास फिर कोई नहीं होता। इधर से टीना उसको सुना देती है इधर तुम लोग उसे फेक-फेक बोलते हो। अब ज्यादा दिन नहीं बचे हैं, बिग बॉस के घर के अगले कप्तानी टास्क में तू शालीन भनोट की मदद करना और उसे कप्तान बनाना।’

इससे पहले भी आशा ने एमसी स्टैन और शिव ठाकरे से कहा था कि शालीन भनोट काफी सही इंसान है तुम लोग उसे फालतू में फेक बोलकर टारगेट करते हो।

क्या श्रीजिता डे होंगी घर से बेघर?

इस हफ्ते कुल 4 कंटेस्टेंट बिग बॉस के घर से बेघर होने के लिए नॉमिनेट हैं। ऐसे में पिछले ट्रेंड के हिसाब से लग रहा है कि श्रीजिता डे घर से बेघर हो सकती हैं। इस हफ्ते एमसी स्टैन, सुंबुल तौकीर खान और निमृत कौर आहलूवालिया के सिर पर भी एलिमिनेशन की तलवार लटक रही है।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | टीवी मसाला (entertainment News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

माधव शर्मा author

माधव शर्मा, टाइम्स नाउ नवभारत, (Timesnowhindi.com) में बतौर कॉपी राइटर जून 2022 से जुड़े हैं। इससे पहले वह India TV में भी काम कर चुके हैं। वह दिल्ली ...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited