Bigg Boss 16: शिव ठाकरे का हुआ ब्रेकअप, इमोशनल होकर कहा- 'मैं उसे जान से भी ज्यादा...'

Bigg Boss 16, Shiv Thakare Girlfriend: बिग बॉस 16 के घर में लव स्टोरी के बारे में काफी बात की जाती है। इस सीजन के सबसे मजबूत कंटेस्टेंट में से एक शिव ठाकरे ने भी अपनी लव स्टोरी के बारे में बताया है। शिव ने अपनी गर्लफ्रेंड के नाम का टैटू भी साजिद खान और टीना दत्ता को दिखाया।

Bigg Boss 16 Shiv Thakare Girlfriend

मुख्य बातें
  • शिव ठाकरे ने अपनी लव स्टोरी का खुलासा किया है।
  • शिव ने बताया कि 7 महीने पहले ही उनका ब्रेकअप हुआ।
  • टीना और साजिद, शिव की लव स्टोरी सुन हैरान हो गए।

Bigg Boss 16: बिग बॉस 16 के कुछ सबसे मजबूत कंटेस्टेंट में से एक शिव ठाकरे (Shiv Thakre) ने अपनी लव लाइफ से पर्दा उठा लिया है। वैसे तो उनकी लव स्टोरी पूरे महाराष्ट्र में फेमस है लेकिन अभी भी बाकी हिस्सों के लोग शिव ठाकरे की पर्सनल लाइफ के बारे में ज्यादा नहीं जानते हैं। बीते दिन साजिद खान और टीना दत्ता से बात करते हुए शिव ठाकरे ने अपनी इमोशनल लव स्टोरी के बारे में बताया है। दरअसल शिव ठाकरे की यह प्रेम कहानी बिग बॉस मराठी में शुरू हुई जहां शिव, एक्ट्रेस वीना जगपात से मिले और उनसे प्यार कर बैठे। दोनों की लव लाइफ बिग बॉस मराठी के घर में काफी सुर्खियों में रही। हालांकि शिव ठाकरे ने खुलासा किया कि 7 महीने पहले ही दोनों अलग हो गए हैं।

संबंधित खबरें

वीना के नाम का टैटू भी गुदवाया

संबंधित खबरें

अपनी लव स्टोरी के बारे में बताते हुए शिव ठाकरे ने टीना और साजिद को वो टैटू भी दिखाया जो उन्होंने वीना के नाम का बनवाया था। शिव ने कहा, ‘बिग बॉस मराठी में उन्होंने कहा कि अगर तुम वीना से सच में प्यार करते हो तो क्या उसके नाम का टैटू गुदवा सकते हैं। मैने टैटू करवा लिया।’ इसके साथ ही आगे शिव ठाकरे ने कहा, ‘साजिद सर आप तो जानते हो मैं फिटनेस के बारे में कितना सोचता हूं मैं कभी अपना नाम भी नहीं गुदवा सकता लेकिन मैंने उसके नाम का टैटू करवा लिया।

संबंधित खबरें
End Of Feed