Bigg Boss 16: मंडली के टूटने पर शिव ठाकरे ने किया रिएक्ट, अब्दू रोजिक के बयान पर दिया दो टूक जवाब

अब्दू रोजिक (Abdu Rozik) ने हाल ही में मीडिया को बयान दिया था कि मंडली खत्म हो गई है। इस बयान के बाद से सोशल मीडिया पर फैंस लगातार कमेंट कर रहे थे कि मंडली टूट चुकी हैं। इस बात से फैंस काफी दुखी थे। अब इस पर शिव ठाकरे (Shiv Thakare) ने रिएक्ट करते हुए पोस्ट किया है।

abdu and shiv thakare

Abdu Rozik and shiv thakare (Credit pic: instagram)

टीवी का मोस्ट पॉपुलर रियलिटी शो बिग बॉस 16 (Bigg Boss 16) भले ही खत्म हो गया है। लेकिन शो के कंटेस्टेंट्स सुर्खियों में छाए रहते हैं। शो में प्रियंका चाहर चौधरी, अर्चना गौतम, शिव ठाकरे, अब्दू रोजिक, टीना दत्ता, शालीन भनोट समेत कई कंटेस्टेंट्स को दर्शकों का भरपूर प्यार मिला। इस शो के विनर एमसी स्टैन अपने वर्क कमिटमेंट में बिजी हैं। बिग बॉस 16 में पांच दोस्तों की मंडली को दर्शकों का खूब प्यार मिला। इस मंडली में सुंबुल तौकीर खान, अब्दू रोजिक, साजिद खान, एमसी स्टैन, एमसी स्टैन और निमृत कौर अहलूवालिया थे।

शो के सबसे क्यूट कंटेस्टेंट अब्दू रोजिक (Abdu Rozik) हमेशा लाइमलाइट में बने रहते हैं। अब्दू से जब बिग बॉस 16 की मंडली के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा- मंडली खत्म। अब्दू के इस बयान के बाद सोशल मीडिया पर फैंस काफी दुखी हो गए। यूजर्स जानना चाहते थे कि क्या अब मंडली टूट चुकी हैं। अब इस खबर पर शिव ठाकरे ने रिएक्ट किया है। शिव ने अपने ट्विटर अकाउंट पर लिखा, हक से मंडली। उन्होंने लिखा, हमेशा, हमेशा के लिए।

अब्दू के बयान पर शिव ने किया रिएक्ट

शिव के पोस्ट पर फैंस रिएक्ट कर रहे हैं। एक्टर के पोस्ट पर फैंस लगातार रिएक्ट कर रहे हैं। एक यूजर ने लिखा, शिव कभी भी इस मंडली को टूटने नहीं देंगे। दूसरे यूजर ने लिखा, शिव जानते हैं कि दोस्ती को कैसे निभाना है। तीसरे यूजर ने लिखा, शिव यारों के यार है। फैंस को शिव और अब्दू की दोस्ती बेहद पसंद आई थी। दोनों के नाम का हैशटैग Shibdu भी काफी पॉपुलर हुआ था। दोनों की क्यूट बॉन्डिंग ने दर्शकों को खूब एंटरटेन किया था। बिग बॉस 16 की मंडली की अपनी फैन फॉलोइंग है। घर के बाहर भी मंडली ने पिछले दिनों खूब पार्टी की थी। पार्टी की तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हुई थी।

वहीं, वर्क फ्रंट की बात करें तो अब्दू रोजिक अपने अपकमिंग म्यूजिक वीडियो की शूटिंग में बिजी है। इसके अलावा वो इंटरनेशनल रियलिटी शो बिग ब्रदर में भी नजर आ सकते हैं।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | टीवी मसाला (entertainment News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

प्रियंका झा author

मेरा नाम प्रियंका झा है। मैं टाइम्स नाऊ नवभारत में बतौर सीनियर कॉपी राइटर साल 2022 से जुड़ी हुई हूं। मीडिया में मुझे काम करने का 4 साल से ज्यादा का अन...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited