Bigg Boss के घर में पहली बार पहुंचीं सिमी ग्रेवाल, शालीन भनोट और टीना दत्ता के प्यार को लेकर किया सवाल

Bigg Boss 16: बिग बॉस के घर में मशहूर एक्ट्रेस और होस्ट सिमी ग्रेवाल की एंट्री हुई है। 16 साल में पहली बार सिमी ग्रेवाल बिग बॉस के घर में आई है। सिमी ने घर में आते ही कंटेस्टेंट्स से कुछ तीखे सवाल पूछे। सिमी ने टीना और शालीन के रिलेशनशिप को लेकर भी सवाल पूछे।

bigg boss 16 (57)

bigg boss 16 (credit pic: social media)

Bigg Boss 16: बिग बॉस के घर में फैमिली वीक चल रहा है। घर में सभी कंटेस्टेंट्स के परिवार वाले लगातार एंट्री कर रहे हैं। आज के एपिसोड में श्रीजिता डे (Sreejita De) के मंगेतर ने एंट्री की। अपने मंगेतर माइकल को देखकर श्रीजिता की खुशी का ठिकाना नहीं रहता हैं। घर में माइकल का जोरदार स्वागत होता है। माइकल से मिलने पर श्रीजिता उन्हें नेशनल टेलीविजन पर किस करती है। कलर्स टीवी की तरफ से नया प्रोमो वीडियो शेयर किया है। वीडियो में घर में पहली बार सिमी ग्रेवाल (Simi Garewal) की एंट्री हुई है। सिमी ग्रेवाल को हर कोई उनके फेमस टॉक शो की वजह से जानता है।

वीडियो में सिमी सभी घरवालों से मिलती हैं। इस दौरान वो प्रियंका से पूछती है कि आपके पास एक प्लेट में स्टारडम है और दूसरे प्लेट में अंकित का प्यार है तो आप क्या चुनेंगी? प्रियंका कहती हैं कि मैं प्यार चुनूंगी। वो आगे शालीन से पूछती हैं कि एक प्लेट में टीना है और दूसरे प्लेट में। शालीन बिना सुने सवाल का जवाब देते हैं कि दूसरे प्लेट में भी जो भी होगा मैं वो चुनूंगा। इसके जवाब में सिमी कहती हैं प्लीट डोन्ट भी हार्ड ऑन हर। शालीन का जवाब सुनकर टीना दत्ता मुस्कुराने लगती हैं।

सिमी ग्रेवाल ने घरवालों से पूछे सवाल

सिमी ग्रेवाल का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। फैंस को प्रियंका चौधरी का जवाब बेहद पसंद आया। एक यूजर ने लिखा, प्रियंका इस गेम की विनर है। वहीं, कुछ यूजर्स का कहना है कि शालीन की मां ने कहा कि प्रियंका को सपोर्ट करो, इसीलिए वो इस तरह से बर्ताव कर रहा है। शालीन और टीना की लव स्टोरी बिग बॉस के घर में सुर्खियों में छाई हुई थी। घर में आते ही टीना दत्ता और शालीन भनोट के पेरेंट्स ने दोनों के रिश्ते को फेक बताया था।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | टीवी मसाला (entertainment News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

प्रियंका झा author

मेरा नाम प्रियंका झा है। मैं टाइम्स नाऊ नवभारत में बतौर सीनियर कॉपी राइटर साल 2022 से जुड़ी हुई हूं। मीडिया में मुझे काम करने का 4 साल से ज्यादा का अन...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited