Bigg Boss 16 में साजिद खान की एंट्री के बाद मचा बवाल, सोना महापात्रा ने उठाए ये बड़े सवाल

Bigg Boss 16: बिग बॉस 16 के कंटेस्टेंट्स अब सामने आ चुके हैं और इसमें डायरेक्टर साजिद खान भी शामिल हैं। साजिद पर यौन शोषण के आरोप लग चुके हैं। इस वजह से सोना महापात्रा ने उनके चयन पर सवाल उठाए हैं।

Bigg Boss 16 में साजिद खान की एंट्री के बाद मचा बवाल, सोना महापात्रा ने उठाए ये बड़े सवाल

Bigg Boss 16: मशहूर रियलिटी शो बिग बॉस 16 अपने नए सीजन के साथ आ चुका है। इसी के साथ शो को लेकर एक विवाद सामने आया है। फिल्म मेकर साजिद खान ने शो को कंटेस्टेंट के रूप में जॉइन किया है। बता दें कि उन पर यौन शोषण के आरोप लग चुके हैं। इस पर गायिका सोना मोहपात्रा ने दुख जताया है और भारतीय टीवी चैनलों पर भ्रष्ट होने का आरोप लगाया है।

इस वजह से है सभी को साजिद से नाराजगी

न केवल सोना बल्कि कई लोगों ने साजिद के शो का हिस्सा बनने पर अपनी नाराजगी जताई। शनिवार को शो का ग्रैंड प्रीमियर हुआ, जिसके बाद खबर ने तेजी पकड़ी। लोगों ने चैनल और शो के मेकर्स को सवालों के घेरे में खड़ा किया। लोगों को इस बात से नाराजगी है कि, जिस साजिद के खिलाफ पहले से ही कई सारे यौन उत्पीड़न के मामले दर्ज है। साथ ही उन पर मी टू आंदोलन में भी इंडस्ट्री की कई महिलाओं ने आरोप लगाए थे। बजाय इसके उनको शो का हिस्सा बनाया गया।

सोना ने किया ये ट्वीट

सोना ने अपने ट्विटर के माध्यम से, मामले पर अपनी राय साझा की। साजिद पर लगे यौन उत्पीड़न के आरोपों की बात करते एक न्यूज एंकर की पोस्ट पर रिप्लाई करते हुए सोना ने लिखा - ये हैं #SajidKhan, एक रियलिटी टीवी शो पर। फिर इसके बाद है #AnuMalik जो टीवी पर एक म्यूजिक रियलिटी शो जज कर रहे हैं। #KailashKher? टीवी पर सेलिब्रिटी जज। मी टू आंदोलन में इन सभी का नाम कई कई बार उचला है। भारतीय टीवी चैनल्स और उनके अधिकारी वाकई भ्रष्ट और दुखी हैं।

यही नहीं एक और ट्वीट में सोना ने अपनी बात को आगे बढ़ाते हुए लिखा कि और निश्चित रूप से ही ये लिस्ट और लंबी है #VikasBehl और मास्टर ऑफ डिस्गस्टिंग #SuhelSeth सभी इंडियन टीवी पर अपनी वापसी कर चुके हैं। सोचा कि ये ख्याल मुझे शांत करता है(?) खुद को बचाएं, भले ही इसका मतलब इंसानों को नीचे खींचना हो; औरत @IndiaMeToo।

साजिद पर लगे हैं, ये गंभीर आरोप

फिल्म मेकर साजिद खान पर कई बार गंभीर आरोप लगे हैं। उनपर इल्जाम है कि उन्होंने पार्टियों में अपने प्राइवेट पार्ट्स दिखाए हैं। कई महिलाओं को कास्टिंग काउच का शिकार बनाया है और उनसे उनकी न्यूड तस्वीरें मांगी हैं। इसके अलावा साजिद पर महिलाओं के सामने खुले आम पॉर्न देखने का भी आरोप है।

साजिद ने कही ये बात

शनिवार को शो के प्रीमियर के दौरान साजिद ने बताया कि कैसे इन आरोपों का सीधा असर उनके काम पर पड़ा। होस्ट सलमान से बातचीत में साजिद ने कहा कि मेरे पास ज्यादा काम नहीं था, मैं पिछले चार साल से घर पर बैठा हूं। इन चार साल में मैंने अपनी जिंदगी में बहुत से उतार चढ़ाव देखे हैं। और जब कलर्स की टीम ने मुझसे बिग बॉस 16 का हिस्सा बनने की बात कही, तो मैंने इस बात का फैसला किया कि मुझे यहां जरूर आना चाहिए। इसी से शायद मैं अपने बारे में कुछ जान समझ सकता हूं।

शहनाज और कश्मीरा हो गई ट्रोल

एक तरफ जहां साजिद के बिग बॉस में होने की बात के विरोध में कई लोग सामने आए। उसी तरह उनके समर्थन में भी इंडस्ट्री की आवाजें बुलंद होती दिखी। हालांकि ऐसा करने के बाद उनको लोगों की ट्रोलिंग का सामना भी करना पड़ा। शहनाज गिल और कश्मीरा शाह ने साजिद के बीबी हाउस में होने पर अपनी भावनाएं व्यक्त की। कश्मीरा ने लिखा था - @justvoot पर अभी बिग बॉस देखा और वाकई मुझे शो का लाइन अप काफी पसंद आया। हालांकि मेरे कुछ शुरुआती फेवरेट कंटेस्टेंट्स हैं, लेकिन कहना पड़ेगा कि #SajidKhan की सच्चाई और कैंडिड अंदाज ने मेरा दिल छू लिया। उन्हें शो में देखने के लिए काफी उत्सुक हूं।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | टीवी मसाला (entertainment News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

मेधा चावला author

हरियाणा की राजनीतिक राजधानी रोहतक की रहने वाली हूं। कई फील्ड्स में करियर की प्लानिंग करते-करते शब्दों की लय इतनी पसंद आई कि फिर पत्रकारिता से जुड़ गई।...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited