Bigg Boss 16: क्या गौतम विज के साथ रिश्ता रखेंगी सौंदर्या शर्मा? बिग बॉस से निकलते ही इन कंटेस्टेंट की लगाई क्लास
Bigg Boss 16: बिग बॉस वीकेंड का वार पर एक्ट्रेस सौंदर्या शर्मा का शो में सफर समाप्त हो गया है और उन्हें घर से बेघर कर दिया गया है। बिग बॉस से निकलने के बाद सौंदर्या शर्मा का धमाकेदार इंटरव्यू तेजी से वायरल हो रहा है। इस इंटरव्यू में वह गौतम विज और अपने रिश्ते के बारे में खुलकर बात कर रही हैं।
Soundarya Sharma Evicted from Bigg Boss 16
मुख्य बातें
- सौंदर्या शर्मा का बिग बॉस में सफर खत्म हो गया है।
- सौंदर्या ने गौतम के साथ रिश्ते पर खुलकर बोला है।
- उन्होंने निमृत और शिव के रिश्ते पर भी सवाल खड़े किए हैं।
Bigg Boss 16: बिग बॉस वीकेंड का वार (Weekend Ka Vaar) पर एक्ट्रेस सौंदर्या शर्मा (Soundarya Sharma) एलिमिनेट हो गए हैं, जिसके साथ ही बिग बॉस में उनका सफर समाप्त हो गया है। घरवालों ने मिलकर उन्हें घर से बेघर कर दिया गया है। अब बिग बॉस से निकलने के बाद सौंदर्या शर्मा का धमाकेदार इंटरव्यू तेजी से वायरल हो रहा है। इस इंटरव्यू में सौंदर्या घर के बाकी कंटेस्टेंट और गौतम विज के साथ अपने रिश्ते के बारे में खुलकर बात कर रही हैं। सौंदर्या शर्मा ने साफ कर दिया है कि उनका गौतम के साथ रिश्ता बिलकुल भी फेक नहीं था, हालांकि गौतम के बाहर जाने के बाद सौंदर्या की फीलिंग्स खत्म हो गई थीं और वह पहले जैसे कनेक्शन महसूस नहीं करती हैं। गौतम के साथ ही उन्होंने अर्चना के साथ अपने रिश्ते को भी याद किया और उन्हें बिग बॉस के घर का सबसे अच्छा दोस्त बताया है। सौंदर्या ने निमृत और शिव की दोस्ती पर भी सवाल खड़े किए हैं।
क्या गौतम के साथ रिश्ता रखेंगी सौंदर्या?
जब सौंदर्या से पूछा गया कि क्या बिग बॉस के घर के बाहर वह गौतम विज के साथ अपना रिश्ता रखेंगी, तो उन्होंने डीएनए को बताया, 'इस बारे में फिलहाल कुछ नहीं कहा जा सकता है, अब देखना होगा की चीजें किस तरह आगे बढ़ती हैं। हालांकि हम लोग जानी दुश्मन नहीं हैं और मेरे माता-पिता ने आगे बढ़ना सिखाया है और कभी किसी के लिए मन में दुश्मनी की भावना रखना सही नहीं हैं।'
'शिव एक सच्चा दोस्त नहीं है'
डीएनए ने बात करते हुए सौंदर्या शर्मा ने कहा, ' मैंने निमृत का हमेशा साथ दिया हो, फिर चाहे कप्तानी के लिए हो या टिकट टू फिनाले जीतने के लिए। बल्कि उसके अपने दोस्त भी उसका साथ देते नजर नहीं आए हैं। शिव अपने आप को सच्चा दोस्त समझता है लेकिन ऐसा बिलकुल नहीं है, उनसे कप्तानी के एमसी स्टैन और प्रियंका का नाम लिया, जबकि निमृत को अपना दोस्त बताता है।'
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | टीवी मसाला (entertainment News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
End of Article
माधव शर्मा author
माधव शर्मा, टाइम्स नाउ नवभारत, (Timesnowhindi.com) में बतौर कॉपी राइटर जून 2022 से जुड़े हैं। इससे प...और देखें
End Of Feed
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited