Bigg Boss 16: श्रीजिता डे ने टीना दत्ता को बताया 'Gold Digger', कहा- 'शालीन भनोट का कटेगा..'
Bigg Boss 16: श्रीजिता डे और टीना दत्ता के बीच दुश्मनी की दीवारें कम होने का नाम ही नहीं ले रही हैं। दोनों के बीच अनबन बढ़ती ही जा रही हैं। बिग बॉस के लेटेस्ट एपिसोड में श्रीजिता ने टीना दत्ता पर कई गंभीर आरो लगाए हैं। उन्होंने टीना को एक Gold Digger तक करार दे दिया है।
Tina Dutta and Sreejita De
Bigg Boss 16: टीवी एक्ट्रेस श्रीजिता डे (Sreejita De) और टीना दत्ता (Tina Dutta) के बीच दुश्मनी से अब सभी लोग वाकिफ हो गए हैं। बिग बॉस के लेटेस्ट एपिसोड में जिस तरह से श्रीजिता और टीना एक दूसरे से लड़ते नजर आए हैं, उसने घर वालों के साथ ही बिग बॉस फैंस को भी हैरान कर दिया है। श्रीजिता ने बिग बॉस के घर में एंट्री लेते ही टीना दत्ता की वाट लगानी शुरू कर दी है। टीना और श्रीजिता के बीच अनबन बढ़ती ही जा रही हैं। बिग बॉस के लेटेस्ट एपिसोड में श्रीजिता ने टीना दत्ता पर कई गंभीर आरोप लगाए हैं। उन्होंने निमृत कौर आहलूवालिया और सौंदर्या शर्मा से बात करते हुए एक पुराना किस्सा बताया है।
जिसके साथ ही उन्होंने यह बात साबित करने की कोशिश की है कि टीना सिर्फ पैसों के पीछे हैं। अगर शालीन के पास अच्छे पैंस होंगे तो वह उससे प्यार करेंगी नहीं तो उसे भाव भी नहीं मिलने वाला घर के बाहर।
टीना को बताया Gold Digger!
श्रीजिता ने टीना के बारे में बात करते हुए कहा, 'एक बार हम सभी लोग एक ट्रिप पर गोवा गए हुए थे, जहां हम एक दोस्त के बारे में बात करने लग गए जिसकी हाल ही में शादी हुई थी, वो भी एक अच्छे पैसे वाले घर में। इस बारे में बात करते हुए टीना ने मुझसे कहा यार उसका तो सही है किसी चीज की कमी नहीं होगी। हमें भी ऐसे ही लड़के ढूंडने चाहिए।'
दंग रह गए निमृत और सौंदर्या
इस वाक्या को सुनने के बाद निमृत और सौंदर्या दंग रह गए। सौंदर्या कहती हैं, 'ये तो Gold Digger जैसा ही लग रहा है।' श्रीजिता ने आगे कहा इसलिए ही मैने सादिद से कहा कि अगर तेरे पास पैसे होंगे तो फिर टीना तेरी वरमा उसका कटने वाला है। जिसपर निमृत और सौंदर्या ने कहा कि खुद शालीन भी ये जानता है पर वो भी सिर्फ गेम ही खेल रहा है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | टीवी मसाला (entertainment News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
माधव शर्मा, टाइम्स नाउ नवभारत, (Timesnowhindi.com) में बतौर कॉपी राइटर जून 2022 से जुड़े हैं। इससे पहले वह India TV में भी काम कर चुके हैं। वह दिल्ली ...और देखें
'भूल भुलैया' के दूसरे और तीसरे पार्ट से बाहर किए जाने पर Akshay Kumar ने तोड़ी चुप्पी, बोले 'मुझे निकाल दिया था...'
Emergency Movie box office collection day 5: कंगना रनौत स्टारर की कमाई में दिखी भारी बढ़ोतरी, कलेक्शन पहुंचा इतने करोड़ पार
Chhaava Akshaye Khanna: डर और दहशत का नया चेहरा बनकर आए अक्षय खन्ना, औरंगजेब के किरदार में लगे खूंखार
Saif Ali Khan Return Fans Reaction: सैफ की फिटनेस देख हक्का-बक्का हो गए फैंस, पांच दिन बाद देखकर सोशल मीडिया पर ऐसे किए कॉमेंट
Justin Bieber क्या जल्द लेने वाले हैं पत्नी हेली से तलाक, इंस्टाग्राम पर अनफॉलो कर दी खबरों को हवा?
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited