Bigg Boss 16: अर्चना गौतम की चाशनी में लिपटी बातें सुनकर श्रीजिता डे को धमकी दे बैठे माइकल, बोले 'मारते-मारते मोर बना...'

Bigg Boss 16: बिग बॉस 16 के फैंस को फिलहाल मनोरंजन का डोज हाई मिल रहा है। आज घर में सौंदर्या शर्मा की मां, सुंबुल तौकीर खान के बड़े पापा और श्रीजिता डे का मंगेतर एंट्री लेने वाला है। इस बीच बिग बॉस के नए प्रोमो में अर्चना गौतम, श्रीजिता के मंगेतर को अपना फेमस डायलोग मारते-मारते मोर बना दूंगी सिखा रही हैं।

Sreejita De and her Fiance Michael BP

Sreejita De and her Fiance Michael BP

तस्वीर साभार : टाइम्स नाउ डिजिटल
मुख्य बातें
  • बिग बॉस के घर में श्रीजिता डे के मंगेतक की होगी एंट्री।
  • अर्चना के कहने पर माइकल बीपी, श्रीजिता को मारने की धमकी देते हैं।
  • अर्चना, माइकल को अपना फेमस डायलोग सिखाती हुई नजर आ रही हैं।

Bigg Boss 16: बिग बॉस 16 के घर में फिलहाल फैमिली वीक (Bigg Boss Family Week) चल रहा है। इस बीच कंटेस्टेंट के घरवाले बिग बॉस के घर में एंट्री ले रहे हैं। इस बीच बिग बॉस का एक नया प्रोमो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। आज बिग बॉस के घर में सौंदर्या शर्मा की मां, सुंबुल तौकीर खान के बड़े पापा और श्रीजिता डे का मंगेतर की एंट्री होने वाली है इस बीच बिग बॉस के नए प्रोमो में अर्चना गौतम, श्रीजिता के मंगेतर माइकल बीपी को अपना फेमस डायलॉग मारते-मारते मोर बना दूंगी सिखाती हुई नजर आ रही हैं। जिसके बाद माइकल इस डायलॉग को श्रीजिता को बोलते नजर आते हैं। जिसके बाद फैंस का हंस-हंस कर पेट दर्द हो गया है। जो कोई भी इस प्रोमो को देख रहा है अपनी हंसी नहीं रोक पा रहा। जिस अंदाज से माइकल, श्रीजिता के लिए यह डायलॉग बोलते हैं वह यकीनन देखने योग्य है। माइकल के यह डायलॉग बोलने के बाद अर्चना बोलती है कि अब तेरी घर जाकर पिटाई होने वाली है।

अर्चना के बोलने पर माइकल ने दी मारने की धमकी?

बिग बॉस के प्रोमो में अर्चना कहती हैं, 'मेरी बचपर से ही यह बड़ी इच्छा थी कि मैं किसी विदेशी से बात करूं।' जिसपर माइकल उन्हें साथ बैठकर बात करने के लिए कहते हैं। इसके बाद अर्चना, माइकल को अपना फेमस डायलॉग 'मारते-मारते मोर बना दूंगी' सिखाने लगती हैं। माइकल यह डायलॉग बोलते हुए श्रीजिता को कहते हैं, 'मारते-मारते मोर बना दूंगा'। इसके बाद अर्चना के साथ ही वहां मौजूद सभी लोग हंसने लगते हैं। अर्चना सौंदर्या से कहती हैं अब घर जाकर तुझे मारते-मारते मोर बनाएगा ये।

माइकल को देख किस करने लगीं श्रीजिता डे

श्रीजिता डे के मंगेतर माइकल बीपी की घर में बड़े ही अलग अंदाज से एंट्री लेते हैं। वह घर के दरवाजे पर एक पानी के ग्लास को अपने पैर से गिराते हैं जो एक शादी के बाद की रश्म है। इसके साथ ही जैसे ही बिग बॉस श्रीजिता डे को रिलीज करते हैं, वह सीधा माइकल की गोद में कूद जाती हैं और उन्हें किस भी करती हैं। इस बीच उनका यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | टीवी मसाला (entertainment News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

माधव शर्मा author

माधव शर्मा, टाइम्स नाउ नवभारत, (Timesnowhindi.com) में बतौर कॉपी राइटर जून 2022 से जुड़े हैं। इससे पहले वह India TV में भी काम कर चुके हैं। वह दिल्ली ...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited