Bigg Boss 16: अर्चना गौतम की चाशनी में लिपटी बातें सुनकर श्रीजिता डे को धमकी दे बैठे माइकल, बोले 'मारते-मारते मोर बना...'

Bigg Boss 16: बिग बॉस 16 के फैंस को फिलहाल मनोरंजन का डोज हाई मिल रहा है। आज घर में सौंदर्या शर्मा की मां, सुंबुल तौकीर खान के बड़े पापा और श्रीजिता डे का मंगेतर एंट्री लेने वाला है। इस बीच बिग बॉस के नए प्रोमो में अर्चना गौतम, श्रीजिता के मंगेतर को अपना फेमस डायलोग मारते-मारते मोर बना दूंगी सिखा रही हैं।

Sreejita De and her Fiance Michael BP

मुख्य बातें
  • बिग बॉस के घर में श्रीजिता डे के मंगेतक की होगी एंट्री।
  • अर्चना के कहने पर माइकल बीपी, श्रीजिता को मारने की धमकी देते हैं।
  • अर्चना, माइकल को अपना फेमस डायलोग सिखाती हुई नजर आ रही हैं।

Bigg Boss 16: बिग बॉस 16 के घर में फिलहाल फैमिली वीक (Bigg Boss Family Week) चल रहा है। इस बीच कंटेस्टेंट के घरवाले बिग बॉस के घर में एंट्री ले रहे हैं। इस बीच बिग बॉस का एक नया प्रोमो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। आज बिग बॉस के घर में सौंदर्या शर्मा की मां, सुंबुल तौकीर खान के बड़े पापा और श्रीजिता डे का मंगेतर की एंट्री होने वाली है इस बीच बिग बॉस के नए प्रोमो में अर्चना गौतम, श्रीजिता के मंगेतर माइकल बीपी को अपना फेमस डायलॉग मारते-मारते मोर बना दूंगी सिखाती हुई नजर आ रही हैं। जिसके बाद माइकल इस डायलॉग को श्रीजिता को बोलते नजर आते हैं। जिसके बाद फैंस का हंस-हंस कर पेट दर्द हो गया है। जो कोई भी इस प्रोमो को देख रहा है अपनी हंसी नहीं रोक पा रहा। जिस अंदाज से माइकल, श्रीजिता के लिए यह डायलॉग बोलते हैं वह यकीनन देखने योग्य है। माइकल के यह डायलॉग बोलने के बाद अर्चना बोलती है कि अब तेरी घर जाकर पिटाई होने वाली है।

संबंधित खबरें

अर्चना के बोलने पर माइकल ने दी मारने की धमकी?

संबंधित खबरें

बिग बॉस के प्रोमो में अर्चना कहती हैं, 'मेरी बचपर से ही यह बड़ी इच्छा थी कि मैं किसी विदेशी से बात करूं।' जिसपर माइकल उन्हें साथ बैठकर बात करने के लिए कहते हैं। इसके बाद अर्चना, माइकल को अपना फेमस डायलॉग 'मारते-मारते मोर बना दूंगी' सिखाने लगती हैं। माइकल यह डायलॉग बोलते हुए श्रीजिता को कहते हैं, 'मारते-मारते मोर बना दूंगा'। इसके बाद अर्चना के साथ ही वहां मौजूद सभी लोग हंसने लगते हैं। अर्चना सौंदर्या से कहती हैं अब घर जाकर तुझे मारते-मारते मोर बनाएगा ये।

संबंधित खबरें
End Of Feed