Bigg Boss 16: श्रीजिता डे के मंगेतर ने टीना दत्ता और मेकर्स की लगाई क्लास, कहा- 'हमारे घर का पता..'

Bigg Boss 16: बिग बॉस 16 के घर में टीना दत्ता और श्रीजिता डे के बीच दुश्मनी अब घर के बाहर भी बढ़ती नजर आ रही है। हाल ही में श्रीजिता और अपने रिश्ते के बारे में बात करते हुए टीना दत्ता ने एक्ट्रेस के घर का पता नेशनल टेलीविजन पर रिवील कर दिया, जिसको लेकर श्रीजिता के मंगेतर ने नाराजगी जताई है।

Sreejita De and Tina Dutta

मुख्य बातें
  • टीना दत्ता पर भड़का श्रीजिता के मंगेतर का गुस्सा।
  • टीना ने श्रीजिता का पता नेशनल टेलीविजन पर किया रिवील।
  • शो के मेकर्स को भी श्रीजिता के मंगेतर ने आड़े हाथों लिया है।

Bigg Boss 16: बिग बॉस के घर में उतरन स्टारर श्रीजिता डे (Sreejita De) और टीना दत्ता (Tina Dutta) के बीच बहसबाजी ने सभी का ध्यान अपनी ओर खींच लिया है। इस बीच दोनों एक्ट्रेस एक दूसरे के बारे में काफी बुरा भला बोलते नजर आई हैं। इस बीच विकास मानकतला (Vikas Manaktala) से श्रीजिता डे और अपने रिश्ते के बारे में बात करते हुए टीना दत्ता ने कुछ ऐसा कह दिया जिसने एक नया विवाद खड़ा कर दिया है। दरअसल विकास से बात करते हुए टीना ने श्रीजिता के घर का पता ही नेशनल टेलीविजन पर बता दिया है। यहां तक ही शो के मेकर्स ने भी टीना की आवाज को बीप या म्यूट नहीं किया। इस पर अब श्रीजिता डे के मंगेतर ने नाराजगी जताई है। उन्होंने शो के मेकर्स और टीना दत्ता पर सवाल उठाए हैं।

संबंधित खबरें

‘हमारी प्राइवेसी का साथ हुआ छेड़छाड़’

संबंधित खबरें

टीवी एक्ट्रेस श्रीजिता डे के मंगेतर माइकल बीपी ने टीना दत्ता की इस बात पर काफी नाराजगी जताई है और उन्होंने सोशल मीडिया पर मेकर्स की क्लास भी लगा दी। श्रीजिता डे के मंगेतर ने ट्वीट करते हुए लिखा, ‘ये देख कर बेहद शॉक में हूं कि नेशनल टेलीविजन पर घर के एड्रेस लीक किए जा रहे हैं। जब गाली गलौज की बीप किया जाता है तो क्या हमारी सुरक्षा और प्राइवेसी एक जरूरी मुद्दा नहीं है? इसे देखकर श्रीजिता बिलकुल खुश नहीं होगी, क्योंकि हम यकीनन यह नहीं चाहते की पूरी दुनिया को पता चल जाए कि हम कहां रहते हैं।’

संबंधित खबरें
End Of Feed