Bigg Boss 16: बिग बॉस ने पलटा गेम, साजिद खान की गलती की सजा मिलेगी सुंबुल और निमृत को, क्या छीन जाएगी कैप्टेंसी?

Bigg Boss 16: बिग बॉस का आज का एपिसोड काफी मजेदार होने वाला है। घर के नए कैप्टन साजिद खान बनें। कैप्टन बनते ही साजिद की छोटी सी गलती पड़ी सुंबुल और निमृत पर भारी। क्या बिग बॉस के घर में फिर से बदलेगी कंटेस्टेंट्स के बीच की इक्वेशन।

bigg boss 16 (credit pic: social media)

Bigg Boss 16: बिग बॉस (Bigg Boss) में इन दिनों धमाकेदार हाई वोल्टेज ड्रामा देखने को मिल रहा है। इस बार शो में सिर्फ कंटेस्टेंट ही नहीं, बिग बॉस भी खुद गेम खेलते नजर आ रहे हैं। बिग बॉस घर के सदस्यों पर पैनी नजर रखते हैं, ताकि कोई भी गलती होने पर कड़ी सजा दे सके। बिग बॉस में हर दिन नया ट्विस्ट देखने को मिल रहा है। साजिद खान (Sajid Khan) बिग बॉस के नए कैप्टन बने हैं। घरवालों के सहमति से घर के नए राजा बने साजिद। इसका फायदा साजिद के करीबियों को मिला। लेकिन उनकी एक गलती घर के दो सदस्यों पर पड़ी भारी। दरअसल कलर्स टीवी की तरफ से नया प्रोमो जारी किया गया है। प्रोमो में बिग बॉस ने साजिद की गलती की सजा सुंबुल (Sumbul) और निमृत (Nimrit) को दी।

संबंधित खबरें

प्रोमो में घर के कैप्टन साजिद खान घरवालों को चीट के जरिए घर का काम देते हुए नजर आते हैं। इसे देखकर बिग बॉस काफी गुस्सा हो जाते हैं और कहते है कि क्या आप अपनी फिल्म में काम भी चीट के जरिए बांटते हैं। अगर ऐसा होता तो डीओपी डॉयरेक्टर बनता, सब डायरेक्टर कैमरामैन बनता। बिग बॉस ने साजिद को फटकार लगाते हुए कहा कि क्योंकि साजिद घर के राजा है तो उन्हें सजा नहीं मिलेगी। लेकिन उनके करीबी निमृत और सुंबुल को सजा मिलेगी। बिग बॉस कहते हैं कि सुंबुल अब राजा साहब की फेवरेट नहीं है और उन्हें भी घर के आम सदस्यों के साथ रहना होगा। इसलिए सुंबुल अपना सारा सामान शिफ्ट करेंगे और ये राजा साहब ही बताएंगे कि आपको कहां शिफ्ट होना है?

संबंधित खबरें
संबंधित खबरें
End Of Feed