Bigg Boss 16: सुंबुल तौकीर खान ने घरवालों की नाक में किया दम, थाली बजा-बजाकर किया परेशान
Bigg Boss 16: बिग बॉस 16 के घर में आज के एपिसोड में सुंबुल तौकीर खान का आंतक मचने वाला है। सुंबुल घरवालों की नाक में दन करने वाली हैं। बिग बॉस के नए प्रोमो में सुंबुल थाली पीट-पीट कर आवाज निकाल रही हैं, जिससे शालीन और टीना काफी नारजगी जता रहे हैं।
Sumbul Touqeer Khan, Tina Dutta and Shalin Bhanot
शालीन और टीना हुए आग बबूला
कुकड़ू कु की आवाज टीना दत्ता के लिए बजती है। यह बात तो सभी बिग बॉस फैंस जानते हैं कि टीना और सुंबुल में 36 का आंकड़ा है। शायद यही वजह है कि इस मौके का फायदा उठाकर सुंबुल जोर-जोर से थाली पीटने लगती हैं। अब बर्तनों की इस आवाज से शालीन और टीना काफी नाराज हो जाते हैं। शालीन कहते हैं, 'ये क्या नॉमसेंस चीजें कर रही है।' जिसपर टीना भी सुंबुल से कहती हैं, 'यार इतना शोर मत मचाओ' इसके साथ ही टीना कहती हैं आज नया कप्तान चुना जाएगा ना तो एक दम से इतना एक्टिव हो गई है।
बता दें कि आज के एपिसोड में बिग बॉस के घर का नया कप्तान चुना जाना है। इस नए कप्तान की किस्मत का फैसला सौंदर्या शर्मा और विकास मानकतला के हांथो में नजर आ रहा है। देखने वाली बात यह होगी कि घरवाले किसे अपना नया कप्तान चुनने वाले हैं।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | टीवी मसाला (entertainment News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
माधव शर्मा, टाइम्स नाउ नवभारत, (Timesnowhindi.com) में बतौर कॉपी राइटर जून 2022 से जुड़े हैं। इससे पहले वह India TV में भी काम कर चुके हैं। वह दिल्ली ...और देखें
Bigg Boss 18 Finale Live Streaming: ईशा सिंह के बाद एक और कंटेस्टेंट हुआ बाहर, कांच की तरह चूर हुआ विजेता बनने का सपना
Bigg Boss 18 Finale: ईशा सिंह के बाद यह सदस्य हुआ घर से आउट, लोगों ने कहा-' इसका तो पता था.....
Bigg Boss 18: ट्रॉफी पाने की रेस से सबसे पहले कटा इस कंटेस्टेंट का पत्ता, फिनाले में आकर चूर हुआ जीत का सपना
Bigg Boss 18: सलमान खान के चक्कर में बगैर शूटिंग किये सेट से लौटे अक्षय कुमार, लाख बुलाने पर भी नहीं गए वापिस
विवेक ओबेरॉय को सताई सैफ अली खान की चिंता, जिगरी दोस्त को बताया बहादुर, डॉक्टर्स की टीम को सराहा
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited