Bigg Boss 16: सुंबुल के पिता को हुआ अपनी गलती का एहसास, बोले- आपसे गुजारिश है उसे वोट...

Bigg Boss 16: बिग बॉस 16 की पॉपुलर कंटेस्टेंट सुंबुल तौकीर खान (sumbul touqeer khan) इन दिनों चर्चा में छाई हुई हैं। सुंबुल के पिता भी उन्हें बाहर से प्रमोट कर रहे हैं। सुंबुल के पिता ने हाल ही में वीडियो शेयर किया है, जिसमें वो अपनी बेटी के लिए वोट मांगते हुए नजर आ रहे हैं।

sumbul and his father (credit pic: instagram)

Bigg Boss 16: इमली फेम सुंबुल तौकीर खान (sumbul touqeer khan) बिग बॉस के घर की सबसे पॉपुलर सदस्य में से एक हैं। वो जितना घर के अंदर एक्टिव हैं। उतना ही घर के बाहर भी सुंबुल के चर्चे होते रहते हैं। शो के शुरुआत से ही सुंबुल शालीन और टीना के बीच लव एंगल दिखाई दे रहा था। सुंबुल की वजह से उनके पिता भी चर्चा में रहते हैं। सुंबुल के पिता ने पहले अपनी बेटी को वोट देने से लोगों को मना किया था। अब नए वीडियो में उनके पिता के सूर बदले हुए नजर आए। वीडियो में सुंबुल के पिता कह रहे हैं कि सबसे पहले तो पापा तौकीर की तरफ से आप सभी को बहुत सारा प्यार। पिछले हफ्ते कुछ ऐसी चीजें हुई थी जिससे मैं और आप हम सभी दुखी थे। मैंने आपसे कहा था कि सुंबुल को वोट न करें, लेकिन आप सब ने मेरी बात नहीं सुनी।

उन्होंने कहा, आपने मेरी बात नहीं सुनी क्योंकि आप सुंबुल को हारते हुए नहीं देख सकते हैं। इसलिए आप सभी से गुजारिश करता हूं कि सुंबुल को वोट करें। ताकि वो लड़े और शो जीते। इस वीडियो को शेयर करते हुए सुंबुल के पिता ने लिखा, हम तुम्हारे साथ हैं सुंबुल।

सुंबुल के पिता ने बेटी के लिए मांगे वोट

End Of Feed