Bigg Boss 16: टीना और शालीन को उनकी औकात दिखाएगी Sumbul, पिता ने फोन पर की बात
Sumbul Touqeer Khan's Father on Shalin-Tina: शनिवार के वार पर सलमान खान ने सुंबुल तौकीर खान को उनकी हरकतों के लिए खूब लताड़ लगाई थी। अब रिपोर्ट्स सामने आई हैं उनके मुताबिक बिग बॉस 16 के आने वाले एपिसोड में सुंबुल कॉन्फेशन रूम में अपने पिता से बात करती दिखाई देंगी।
Sumbul Shalin and Tina
Sumbul Touqeer Khan's Father on Shalin-Tina: 'बिग बॉस 16' (Bigg Boss 16) में एक तरफ जहां कंटेस्टेंट्स के बीच लड़ाई-झगड़े देखने को मिल रहा है। वहीं घर में टीना दत्ता, सुंबुल तौकीर खान और शालीन भनोट के बीच पनपन रहे लव एंगल ने भी सभी का ध्यान खींचा है। हाल ही में बिग बॉस के घर में शालीन और एमसी स्टेन के बीच तगड़ी लड़ाई हुई थी। इन दोनों की लड़ाई हाथापाई तक पहुंच गई थी। इसके बाद टीना दत्ता ने इस लड़ाई में शालीन की साइड नहीं ली। इसके बाद टीना और शालीन के बीच इन चीजों को लेकर काफी बहस हुई। टीना दत्ता ने बार-बार शालीन से अकेले में बात करने के लिए सुंबुल तौकीर खान से 5 मिनट मांगे थे लेकिन उन्होंने शालीन को अकेला छोड़ने से मना कर दिया। सुंबुल की इस हरकत और शालीन के प्रति लगाव को देखते हुए सलमान खान ने उन्हें जमकर लताड़ लगाईं। उन्होंने घरवालों से भी शालीन के प्रति सुंबुल के बर्ताव को लेकर राय मांगी। सभी घरवालों ने सलमान खान की बातों को सही बताया। इस वाक्य के बाद सुंबुल के पिता ने एक बार फिर कॉन्फेशन रूम में बेटी से बात की है।संबंधित खबरें
बिग बॉस तक के अनुसार आज रात के एपिसोड में सुंबुल तौकीर खान (Sumbul Touqeer Khan) कॉन्फेशन रूम में अपने पिता से फोन पर बात करेंगी। इस दौरान सुंबुल के पिता कहते हैं कि बेटा आपको टीना और शालीन को उनकी औकात दिखानी है नेशनल टीवी पर। हालांकि मेकर्स के इस डिसिशन से दर्शक खुश नहीं हैं। कई लोगों का यह कहना है कि सुंबुल को बार-बार उनके पिता से बात करने का मौका क्यों दिया जा रहा है जबकि घर में और भी सदस्य हैं। बिग बॉस 16 के आने वाले एपिसोड में यह देखना दिलचस्प होगा कि क्या सुंबुल अपने पिता की दी हुई सीख पर खरा उतर पाएगी या नहीं।संबंधित खबरें
बीते एपिसोड में सलमान खान ने गौतम विज को सबसे कम वोट मिलने पर घर से बाहर कर दिया है। कई लोगों को अभी यह लग रहा है कि गौतम बिग बॉस 16 के घर में रहने लायक थे। सोशल मीडिया पर ज्यादा दर्शकों ने कहा कि गौतम की जगह सुंबुल को बाहर करना चाहिए क्योंकि वो शो में कुछ खास नहीं कर रही हैं।संबंधित खबरें
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | टीवी मसाला (entertainment News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
End of Article
Lalit Kumar author
मेरा नाम ललित कुमार है। मैं टाइम्स नाउ नवभारत में बीते ढेढ़ साल से बतौर वरिष्ठ विशेष संवाददाता (SENIO...और देखें
End Of Feed
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited