Bigg Boss 16 को बीच में ही अलविदा कहेंगी सुंबुल तौकीर खान! वजह सुनकर भावुक हुए फैंस

Bigg Boss 16: बिग बॉस 16 के घर से सुंबुल तौकीर खान (Sumbul Touqeer Khan) अब वॉलंटरी एग्जिट लेने वाली हैं। सुंबुल तौकीर खान भी अब बिग बॉस के घर को बीच में ही अलविदा कह सकती हैं। इसकी वजह जानकर फैंस भावुक हो रहे हैं। बिग बॉस 16 के फिनाले के बेहद नजदीक आकर सुंबुल का सफर समाप्त हो सकता है।

Bigg Boss 16 Sumbul touqeer khan

मुख्य बातें
  • बिग बॉस के घर को अलविदा कह सकती हैं सुंबुल तौकीर खान।
  • सुंबुल तौकीर खान के वॉलंटरी एग्जिट की खबर सामने आ रही है।
  • वॉलंटरी एग्जिट के पीछे की वजह जानकर फैंस भावुक हो रहे हैं।

Bigg Boss 16: बिग बॉस 16 के घर से बीते वीकेंड का वार (Weekend Ka Vaar) पर तीन कंटेस्टेंट घर से बाहर हो गए हैं। साजिद खान और अब्दु रोजिक, कॉन्ट्रेक्ट खत्म होने की वजह से बाहर हो गए हैं, वहीं श्रीजिता डे फैंस के कम वोट मिलने की वजह से बिग बॉस के घर से बेघर हो गई हैं। अब घर का एक और सदस्य बीच में ही बिग बॉस के घर को छोड़कर जाने वाला है। टीवी एक्ट्रेस सुंबुल तौकीर खान (Sumbul Touqeer Khan) अब वॉलंटरी एग्जिट लेने वाली हैं। कई मीडिया रिपोर्ट्स में यह दावा किया जा रहा है कि सुंबुल तौकीर खान भी अब बिग बॉस के घर को बीच में ही अलविदा कह सकती हैं। सुंबुल तौकीर खान के बाहर जाने की वजह जानकर फैंस भावुक हो रहे हैं। अब बिग बॉस 16 के फिनाले में ज्यादा समय नहीं बचा है। फिनाले के बेहद नजदीक आकर सुंबुल का सफर अब समाप्त हो सकता है। आइए जानते हैं सुंबुल तौकीर खान के वॉलंटरी एग्जिट लेने की वजह क्या है ?

संबंधित खबरें

सुंबुल के पिता की तबीयत बिगड़ी

संबंधित खबरें

बिग बॉस 16 की कंटेस्टेंट सुंबुल तौकीर खान के पिता की तबीयत खराब चल रही है और इसी वजह से वह फैमिली वीक में भी नहीं आ सके थे। अब खबर सामने आ रही है कि सुंबुल के पिता की तबीयत को मद्देनजर रखते हुए एक्ट्रेस बिग बॉस के शो को बीच में ही अलविदा कह सकती हैं। हालांकि इस खबर की आधिकारिक पुष्टि फिलहाल नहीं की गई है। कई मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि इसी हफ्ते सुंबुल बिग बॉस के घर से वॉलंटरी एग्जिट ले लेंगी।

संबंधित खबरें
End Of Feed