Bigg Boss 16: सुंबुल के बाहर जाने पर पापा तौकीर खान ने तोड़ी चुप्पी, बोले- मेरी तबीयत खराब...

Bigg Boss 16: बिग बॉस के घर में ये हफ्ता काफी धमाकेदार होने वाला है। शो में इस इस हफ्ते घर से बेघर होने के लिए चार सदस्य नॉमिनेट हुए हैं। इस बीच खबरे आ रही है कि सुंबुल तौकीर खान घर से अपने पिता की वजह से वॉलंटरी एग्जिट ले सकती हैं। अब सुंबुल के पिता ने इसके पीछे की सच्चाई बताई है।

bigg boss 16 (credit pic: instagram)

Bigg Boss 16: बिग बॉस के घर में हाईवोल्टेज ड्रामा चल रहा है। शो में इस हफ्ते किसी एक कंटेस्टेट्स को टिकट टू फिनाले मिलने वाला है। घर में कैद हुए कंटेस्टेंट्स को 3 महीने से ज्यादा का समय हो चुका है। पिछले हफ्ते साजिद खान, श्रीजीता डे और अब्दू रोजिक घर से बेघर हो गए हैं। सोशल मीडिया पर दावा किया जा रहा है कि सुंबुल तौकीर खान (Sumbul Touqeer Khan) घर से वॉलंटरी एग्जिट लेने वाली है। सुंबुल घर की सबसे ज्यादा चर्चित सदस्य में से एक हैं। एक्ट्रेस ने अपने सादगी से शो में सबका दिल जीत लिया है। गेम की शुरुआत में सुंबुल काफी वीक नजर आ रही थी। लेकिन अब वो गेम की स्ट्रांग कंटेस्टेंट्स में से एक है। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, सुंबुल अपने पिता की खराब तबीयत का वजह से घर से वॉलंटरी एग्जिट ले सकती हैं। अब इस मामले में एक्ट्रेस के पिता तौकीर हसन खान ने अपनी चुप्पी तोड़ी है।

संबंधित खबरें

सुंबुल के वॉलंटरी एग्जिट को अफवाह बताया है। उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पर वीडियो शेयर करते हुए बताया कि आज सुबह से ही मुझे लगातार मैसेज आ रहे हैं और मुझे पता चला कि ये न्यूज आ रही है कि मेरी तबीयत बहुत ज्यादा खराब है और इस वजह से सुंबुल वॉलंटरी एग्जिट ले रही हैं।

संबंधित खबरें

सुंबुल के पिता ने बताई एग्जिट के पीछे की सच्चाई

संबंधित खबरें
End Of Feed