Bigg Boss 16: सलमान खान ने मानी अपनी गलती! कहा- 'सुंबुल तौकीर खान गलत नहीं थी वो तो..'

Bigg Boss 16; Salman Khan on Weekend Ka Vaar: बिग बॉस के वीकेंड का वार किसी कंटेस्टेंट के लिए काफी बुरा रहा तो सुंबुल तौकीर खान के लिए काफी अच्छा रहा है। सलमान खान ने सुंबुल और शालीन के रिश्ते को लेकर अब सफाई दी है और कहा कि इसमें सुंबुल की कोई गलती नहीं थी।

Bigg Boss 16 Salman Khan and Sumbul Touqeer Khan

मुख्य बातें
  • सुंबुल तौकीर खान को लेकर सलमान ने दी सफाई।
  • सलमान खान ने सुंबुल को एक सलाह भी दी है।
  • सुंबुल पर कमेंट करने के लिए अर्चना को खरी खोटी सुनाई।

Bigg Boss 16: बिग बॉस 16 में 'वीकेंड का वार' बड़ा ही मनोरंजन से भरपूर रहा है। सलमान खान (Salman Khan) ने एक तरह जहां कुछ कंटेस्टेंट की क्लास लगा दी, वहीं दूसरी ओर सुंबुल तौकीर खान को लेकर सलमान ने कुछ ऐसा कहा है जिससे सुंबुल के साथ ही उनके पिता को भी एक राहत की सांस मिली है। बीते कुछ समय से सुंबुल पर शालीन को लेकर ओवर प्रोटेक्टिव और उनके करीब जाने के का आरोप लगाया गया। जिसके बाद शो में काफी कुछ हुआ और इस बीच सुंबुल को पैनिक अटैक भी आ गया। सलमान खान ने सुंबुल को लेकर एक बात कही थी कि वह शालीन के लिए उन पर अलग ही जुनून सवार है, हालांकि लेटेस्ट एपिसोड में सलमान ने अपनी गलती मानते हुए, सुंबुल को एक सलाह दी है।

संबंधित खबरें

‘सुंबुल तौकीर खान गलत नहीं हैं’

संबंधित खबरें

सलमान खान ने शनिवार के वार एपिसोड में कहा, ‘मुझे लगता था कि शालीन भनोट को लेकर सुंबुल तौकीर खान के ऊपर जुनून सवाल है, लेकिन ऐसा नहीं है। वह अपने सभी करीबी दोस्तों के साथ ऐसी है। जब घर पर फरमान आया तो सुंबुल उसके साथ भी ऐसे ही बिहेव कर रही थी। हालांकि यह उनके लिए खतरनाक भी हो सकता है। एक लड़के को इससे गलत हिंट भी मिल सकता है। इसलिए मैं यही सलाह दूंगा कि आपको इसमें थोड़ा बदलाव कर लेना चाहिए।

संबंधित खबरें
End Of Feed