Bigg Boss 16: Sumbul Touqeer की पीआर टीम ने फीस कटौती खबर की निकाली हवा, जारी किया ये बयान

Sumbul Touqeer PR team speaks on Fees Cut: सुबह से ही सुंबुल तौकीर (Sumbul Touqeer) की फीस कटिंग की खबर मीडिया में फैल रही है, जिस पर एक्ट्रेस की पीआर टीम ने चुप्पी तोड़ी है। एक्ट्रेस की पीआर टीम ने बताया है कि मीडिया में फैल रही खबर में कोई सच्चाई नहीं है। बिग बॉस 16 (Bigg Boss 16) के मेकर्स ने सुंबुल से फीस कटौती के लिए नहीं कहा है।

Sumbul Touqeer की पीआर टीम ने फीस कटौती खबर की निकाली हवा

Sumbul Touqeer की पीआर टीम ने फीस कटौती खबर की निकाली हवा

Sumbul Touqeer PR team speaks on Fees Cut: टीवी अदाकारा सुंबुल तौकीर को लेकर मीडिया में एक खबर चल रही है, जिसके अनुसार बिग बॉस 16 के मेकर्स ने उनसे फीस में 50 प्रतिशत की कटौती करने की शर्त रखी है। बिग बॉस 16 को 5 हफ्तों का एक्सटेंशन मिला है। शो के मेकर्स चाहते हैं कि इन 5 हफ्तों के लिए सुंबुल तौकीर (Sumbul Touqeer) तय फीस का केवल 50 प्रतिशत की लें क्योंकि उनके होने से भी शो को कुछ खास टीआरपी नहीं मिल रही है। मेकर्स को अनुमान था कि सुंबुल तौकीर की वजह से ज्यादा दर्शक शो को देखेंगे, जिसकी वजह से इसकी रेटिंग में उछाल आएगी। हालांकि ऐसा नहीं हो रहा है, जिस कारण मेकर्स ने सुंबुल तौकीर से फीस में कटौती करने को कहा है।

जब से यह खबर सामने आई है तब से सुंबुल तौकीर के फैंस काफी चिंतित हैं। ऐसे फैंस को हम बता दें कि सुंबुल तौकीर की फीस में कोई कटौती नहीं होने वाली है। सुंबुल तौकीर की पीआर टीम ने फीस कटौती पर सफाई देते हुए कहा है, 'इंटरनेट पर फैल रही खबर में कोई सच्चाई नहीं है। सुंबुल शो में अच्छा कर रही हैं और लोगों के दिल जीत रही हैं। जिस वेबसाइट ने यह खबर छापी है, उन्होंने ये बात केवल कुछ लाइक्स के लिए लिखी है। सुंबुल भले ही घर में हैं लेकिन उनके फैंस दुनियाभर में हैं। लोगों को सुंबुल का प्रदर्शन बिग बॉस में काफी अच्छा लग रहा है।'

सुंबुल तौकीर के पिता ने भी इस खबर पर बयान दिया है और कहा है कि सुंबुल तौकीर के विरोधी इस तरह की खबर फैला रहे हैं। एक्ट्रेस के पिता के अनुसार, सुंबुल को बदनाम करने की साजिश वो लोग कर रहे हैं, जिनको डर लग रहा है। ये लोग सुंबुल की लोकप्रियता से खौफ खाते हैं, जिस कारण ऐसी बातें फैला रहे हैं।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | टीवी मसाला (entertainment News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

Rahul Sharma author

नमस्कार दोस्तों, मेरा नाम राहुल शर्मा है। मैं इन दिनों टाइम्स नाउ नवभारत और जूम हिन्दी में एसोसिएट एडिटर के रूप में कार्यरत हूं। इससे पहले मैं जी मीडि...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited