Bigg Boss 16: श्रीजिता के सामने शालीन ने दिखाया अपना असली रंग, टीना दत्ता की रिएंट्री से बौखलाए एक्टर

Bigg Boss 16: वीकेंड का वार एपिसोड में टीना दत्ता घर से बेघर हो गई थी। लेकिन बिग बॉस ने गेम में ट्विस्ट लाते हुए उन्हें घर के सीक्रेट रूम में रखा था जहां टीना को मिला रियलिटी चेक। सामने आया शालीन भनोट का असली चेहरा। टीना की वापसी पर बौखलाए शालीन।

Bigg Boss 16:  श्रीजिता के सामने शालीन ने दिखाया अपना असली रंग, टीना दत्ता की रिएंट्री से बौखलाए एक्टर

Bigg Boss 16: बिग बॉस के घर में कल वीकेंड का वार एपिसोड काफी धमाकेदार रहा। जहां शो के होस्ट सलमान खान (Salman Khan) ने शालीन भनोट (Shalin Bhnaot) को टास्क देते हुए कहा था कि आप अपनी दोस्त टीना दत्ता (Tina Datta) और सुंबुल को घर से बेघर होने से बचा सकते हैं। लेकिन आपको शो की प्राइस मनी में से 25 लाख रुपये देने होंगे। शालीन 25 लाख रुपये को चुनते हैं और बजर नहीं दबाते हैं। शालीन की वजह से टीना दत्ता घर से आउट हो जाती है। टीना के जाने से जहां एक तरफ घरवालों की आंखें नम हुई तो दूसरी तरफ शालीन का असली चेहरा घरवालों के सामने आ गया।

शालीन लाइव फीड में श्रीजिता डे से किचन एरिया में कहते हैं कि मुझे तो बस अपने खाने की चिंता थी, इसीलिए उसके साथ था। मुझे तो वो पसंद भी नहीं थी। इसके जवाब में श्रीजिता कहती हैं कि आप तो उनके जाने के बाद बहुत रो रहे थे। शालीन कहता ऐसा कुछ नहीं है। मैं तो उससे घर से बाहर बात भी नहीं करने वाला था।

शालीन का असली चेहरा आया सामने

शो में ट्विस्ट लाते हुए बिग बॉस ने शालीन को एक और मौका दिया कि आप चाहे तो टीना दत्ता को प्राइस मनी में से 25 लाख रुपये देकर वापस ला सकते हैं। शालीन बिना सोचे इस बार बजर दबाते हुए कहते हैं मुझे कोई फर्क नहीं पड़ता है 25 लाख रुपये से। मैं विनर को अपनी तरफ से पैसे दे दूंगा और इसके बाद टीना घर में वापस आ जाती है। बिग बॉस खुलासा करते हैं कि वो शालीन की दोस्ती का टेस्ट ले रहे थे।

टीना घर में आते ही कहती हैं शालीन तुम्हारा असली चेहरा देख लिया है मैंने। जब तुम्हें पता था मैं जाने वाली हूं तब तुमने पैसों को चुना। मैं होती न तुम्हारी जगह तो 3 की काउटिंग होने से पहले बजर दबा देती। मैंने सब देखा जो तुमने मेरे जाने के बाद किया। तुम नाच और गा रहे थे। ये सब बातें सुनकर शालीन हैरान हो जाते हैं। टीना कहती हैं मुझे रियलिटी चेक चाहिए थे जो मुझे मिल गया है। शालीन कहते मुझे यकीन नहीं हो रहा है। इसके जवाब में टीना कहती हैं मैं तुम पर भरोसा नहीं है।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | टीवी मसाला (entertainment News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

प्रियंका झा author

मेरा नाम प्रियंका झा है। मैं टाइम्स नाऊ नवभारत में बतौर सीनियर कॉपी राइटर साल 2022 से जुड़ी हुई हूं। मीडिया में मुझे काम करने का 4 साल से ज्यादा का अन...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited