Bigg boss 16: नेशनल टेलीविजन पर मां से तू- तू मैं मैं करती दिखीं टीना दत्ता, बोलीं- मुझे कोई तमाशा नहीं.....

Bigg boss 16: बिग बॉस के घर में फैमिली वीक चल रहा है। फैमिली वीक में कंटेस्टेंट्स जहां अपने परिवार से मिलकर काफी इमोशनल नजर आ रहे हैं तो दूसरी तरफ घरवालों के बीच तकरार भी देखने को मिल रही हैं। शालीन भनोट और टीनी दत्ता की मां के बीच घर में आने के बाद से नोकझोंक दिखाई दे रही हैं।

bigg boss 16 (credit pic : instagram)

Bigg Boss 16: बिग बॉस 16 के घर में फैमिली वीक चल रहा है। फैमिली वीक में कल टीना दत्ता (Tina Datta) और शालीन भनोट (Shalin Bhanot) की मॉम की एंट्री हुई। घर में आते ही शालीन और टीना की मां के बीच में तकरार देखने को मिली। शालीन भनोट की मां ने सभी कंटेस्टेंट्स को अच्छी तरह से ग्रीट किया। लेकिन टीना दत्ता की तरफ उनकी नाराजगी साफ दिखी। उनकी मां ने शालीन को बताया कि उनका गेम ऑफ ट्रैक दिखाई दे रहे हैं और वो गेम में भी बेकार लग रहे हैं। कलर्स टीवी की तरफ से प्रोमो जारी किया गया है। प्रोमो वीडियो को शेयर करते हुए कलर्स टीवी की तरफ से कैप्शन लिखा गया है कि क्या शालीन और टीना की मां के आने से बदल जाएंगे घर के डायनामिक्स।

संबंधित खबरें

प्रोमो की शुरुआत शालीन की मां से होती हैं जो आते ही अपने बेटे के गले लगाती हैं और उनके माथे पर किस करती हैं और कहती हैं मेरा बच्चा। वहीं, गार्डन एरिया में टीना अपनी मां के साथ बैठी हुई नजर आती हैं और कहती हैं, मॉम, कुछ नहीं चाहिए की तमाशा हो। इसके जवाब में टीना की मां कहती हैं मैं तेरी मां हूं, तू मेरी बेटी है, तू मेरी मां नहीं है।

संबंधित खबरें
संबंधित खबरें
End Of Feed