Bigg Boss 16: टीना दत्ता और निम्रत के बीच छिड़ी जुबानी जंग, टीवी की बहूओं ने नेशनल टेलिविजन पर उतारी एक- दूसरे की इज्जत

Bigg Boss 16: इस हफ्ते घर में टिकट टू फिनाले टास्क हो रहा है। टास्क के दौरान घरवालों के बीच लड़ाई- झगड़ा होना आम बात है। घर के गार्डन एरिया में टीना दत्ता और निम्रत कौर आहूवालिया के बीच जमकर झगड़ा हुआ। दोनों कंटेस्टेंट्स ने एक- दूसरे की इज्जत की धज्जियां उड़ा दी।

bigg boss 16

Bigg Boss 16: टीवी का सबसे पॉपुलर टीवी रियलिटी शो बिग बॉस 16 दर्शकों की पहली पसंद बना हुआ है। घर में कंटेस्टेंट्स के बीच लड़ाई- झगड़ा होना आम बात है। इस हफ्ते घर में टिकट टू फिनाले टास्क चल रहा है। टास्क के दौरान निम्रत और टीना दत्ता (Tina Datta) के बीच जमकर बहस हुई। कलर्स टीवी की तरफ से प्रोमो वीडियो जारी किया गया है। वीडियो में प्रियंका चाहर चौधरी और अर्चना गौतम साथ में सोफे पर बैठी हुई नजर आ रही हैं। गार्डन एरिया में सभी घरवाले मौजूद होते हैं तभी शिव सौंदर्या पर आरोप लगाते हुए कहते हैं कि कैप्टन रूम में आकर 3-3 घंटे तक चुगली करती हैं। सौंदर्या की बातें सुनकर टीना दत्ता निम्रत पर भड़क जाती हैं। टीना कहती हैं एक बोलता है मैं किसी लड़की के बारे में कोई चुगली नहीं करता हूं और दूसरा आकर चुगली करता है।

संबंधित खबरें

निम्रत टीना से कहती हैं कि आपने भी तो कितना कुछ बोला है। आपने श्रीजिता के कैरेक्टर पर उंगली नहीं उठाई। वो क्या आपके बारे में गलत बोल रही थी। टीना कहती हैं कि ये सब मैंने अपने बारे में कहा था। अगर कोई मुझे उंगली करेगा तो मैं उसके बाप की उंगली तक जाऊंगी। दोनों एक- दूसरे से बहस करते हुए नजर आते हैं। टीना निम्रत से कहती हैं कि आप सच्चाई की मूर्त मत बनो। निम्रत कहती हैं मैं बन भी नहीं रही हूं।

संबंधित खबरें
संबंधित खबरें
End Of Feed