Bigg Boss 16: कैप्टेंसी टास्क को लेकर टीवी की बहुएं आई आमने -सामने, क्या होगा इस झगड़े का अंजाम

Bigg Boss 16: बिग बॉस के घर में निम्रत कौर अहलूवालिया और टीना दत्ता के बीच कैप्टेंसी को लेकर हुआ बड़ा झगड़ा। क्या इस झगड़े के बाद खत्म हो जाएगी दोनों की दोस्ती।

nimrit and tina bigg boss 16 (credit pic: instagram)

Bigg Boss 16: बिग बॉस 16 में इन दिनों हाई वोल्टेज ड्रामा देखने को मिल रहा है। घर में साजिद खान (Sajid Khan) के बाद नए कैप्टन का चुनाव होने वाला है। कैंप्टेसी टास्क से पहले टीवी की बहूएं निम्रत (Nimrit Kaur Ahluwalia) और टीना (Tina Datta) के बीच झगड़ा हो गया। ये झगड़ा कैप्टेंसी में एक- दूसरे को सपोर्ट करने पर शुरू हुआ था। घर में टीना और निम्रत के बीच में अच्छी बॉन्डिंग है। लेकिन कैप्टेंसी टास्क को लेकर दोनों के रिश्ते में दरार देखने को मिली। कलर्स टीवी की तरफ से एक प्रोमो जारी किया गया है।

संबंधित खबरें

प्रोमो में टीना, शालीन, निम्रत और साजिद खान साथ में बैठे नजर आए। टीना ने कहा कि वो इस हफ्ते घर की कैप्टन बनना चाहती हैं और इसके लिए उनका सपोर्ट चाहती हैं। निम्रत ने कहा कि वो उनका सपोर्ट करेंगी। टीना ने कहा कि वो उनका कमिटमेंट चाहती हैं। इस बात को सुनने के बाद निम्रत चिढ़ जाती है और कहती हैं कि ये काफी इरिटेटिंग है।

संबंधित खबरें
संबंधित खबरें
End Of Feed