Bigg Boss 16: शालीन संग अपने रिलेशनशिप पर टीना ने तोड़ी चुप्पी, बोलीं- मैं तो उसे अच्छे से जानती तक नहीं...

Bigg Boss 16: आज वीकेंड का वार एपिसोड होने वाला है। शो के होस्ट सलमान खान (Salman Khan) ने टीना दत्ता (Tina Datta) से की वन ऑन वन बात। एक्ट्रेस ने सलमान के सामने रखी अपनी दिल की बात। सोशल मीडिया पर टीना दत्ता का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है।

bigg boss 16 (credit pic: instagram)

Bigg Boss 16: आज वीकेंड का वार एपिसोड होने वाला है। वीकेंडा का वार एपिसोड में सलमान खान (Salman Khan) लगाएंगे एमसी स्टैन और टीना दत्ता (Tina Datta) की क्लास। कलर्स टीवी की तरफ से नया प्रोमो जारी किया गया है। प्रोमो वीडियो में सलमान टीना से कहते हैं कि आप किस बात से परेशान हैं? इसके जवाब में टीना कहती हैं सर में आपसे अकेले में बात करना चाहती हूं। मैं सबके सामने बात नहीं करूंगी। सलमान ने टीना को कंफेशन रूम में बुलाया। वीडियो में टीना कहती हैं सर मुझे समझ नहीं आ रहा है कि घर में लोगों से बात करना इतना मुश्किल क्यों है? इस पर सलमान कहते हैं टीना आपको लोगों की सपोर्ट की जरूरत है। टीना कहती हैं सपोर्ट नहीं, सर लेकिन कोई तो हो जिसे मैं अपनी दिल की बात कह सकूं।

सलमान ने टीना से कहा कि आपने तो शालीन को आई लव यू बोला है। इसके जवाब में टीना कहती है मैंने एक दोस्त के तौर पर बोला है। इसके जवाब में सलमान बोलते है आप दोनों की दोस्ती बाहर तो ऐसी बिल्कुल भी नहीं दिख रही हैं। उन्होंने कहा, सर मैं उसे जानती तक नहीं हूं। सलमान ने टीना को समझाया कि जो लोग अकेले गेम खेलते हैं वहीं शो जीतते हैं। आप शो जीतने आई हैं या लोगों से रिश्ता बनाने।

End of Article
प्रियंका झा author

मेरा नाम प्रियंका झा है। मैं टाइम्स नाऊ नवभारत में बतौर सीनियर कॉपी राइटर साल 2022 से जुड़ी हुई हूं।...और देखें

Follow Us:
End Of Feed