Bigg Boss 16 से बाहर होने के बाद Shalin Bhanot पर बरसी टीना दत्ता, बोलीं- उसने मुझे मारने की कोशिश की...

बिग बॉस 16 से टीना दत्ता एलिमिनेट हो चुकी है। एक्ट्रेस ने शालीन भनोट को लेकर गंभीर आरोप लगाया है। एक्ट्रेस ने कहा कि शालीन भनोट बहुत ही एग्रेसिव है और उन्होंने मुझे एक बार मारने की कोशिश की है। टीना ने शालीन को लेकर कई चौंकाने वाले खुलासे किए हैं।

tina datta and shalin bhanot (credit pic: instagram)

एक्ट्रेस टीना दत्ता (Tina Datta) बिग बॉस 16 से एलिमिनेट हो चुकी हैं। घर में टीना और शालीन अपने लव- हेट रिलेशनशिप को लेकर चर्चा में बने हुए थे। घर से बाहर आने के बाद टीना दत्ता ने अपने इंटरव्यू में कहा कि शालीन भनोट बहुत ही एग्रेसिव है और उन्होंने मुझे घर में एक बार मारने की कोशिश भी की थी। टीना दत्ता घर से बाहर हो चुकी है। लेकिन शालीन भनोट अभी भी कंटेस्टेंट है और शो के हिस्सा है। एक्ट्रेस ने अपने इंटरव्यू में बिग बॉस के अनुभव के बारे में बात की। टीना ने कहा कि मैं कभी भी इस शो में शालीन से मिली नहीं होती है या उससे दोस्ती नहीं होती तो मेरी जर्नी ज्यादा अच्छी होती। शालीन ने मेरे कैरेक्टर पर उंगली उठाई और बहुत ही गुस्सैल है। उसने मुझे एक बार मारने तक की कोशिश की।

संबंधित खबरें

जब मैंने लोगों को उसका असली चेहरा दिखाने की कोशिश की तो वो मुझ पर उल्टा पड़ गया। वो एक बेहतरीन एक्टर है। मुझे हमेशा लगता था कि बिग बॉस के घर में कोई इतने दिनों तक एक्टिंग नहीं कर सकता है, लेकिन शालीन ने मुझे गलत साबित कर दिया। वो इतने महीनों से घर में एक्टिंग कर रहा है।

संबंधित खबरें

शालीन भनोट पर बरसी टीना दत्ता

संबंधित खबरें
End Of Feed