Bigg Boss 16: शालीन भनोट से बात करने पर टीना दत्ता ने सुंबुल तौकीर खान को किया अलर्ट, ,कहा 'वो 40 का आदमी है, जो...'
Tina Warns Sumbul for Talking With Shalin Bhanot: बिग बॉस 16 के घर में जबसे टीना दत्ता की एंट्री हुई है तभी से उनका रिश्ता शालीन भनोट के बिगड़ता ही जा रहा है। वहीं दूसरी ओर टीना दत्ता ने सुंबुल तौकीर को एडवाइस देते हुए कहा कि वो शालीन से बात करके अपनी गलती को दोबारा ना दोहराए।
Tina Shalin and Sumbul
Tina Warns Sumbul for Talking With
टास्क के बाद सुंबुल तौकीर खान, टीना दत्ता और सौंदर्या शर्मा घर की कप्तान बन जाती हैं। उनके कप्तान बनने के बाद सुंबुल ने टीना से कहा कि वह शालीन से बात नहीं कर सकती। वह टीना से रिक्वेस्ट करती है कि वह शालीन को उससे बात करने के लिए कहे। टीना ने सुंबुल से कहा, 'ये एक फैक्ट है कि अगर वह (शालीन) मेरे प्रति वफादार नहीं हो सकता है, तो वह किसी के प्रति वफादार नहीं हो सकता है। आप किसी भी इंसान की पर्सनालिटी को नहीं बदल सकते। हम दोनों के बीच मतभेद रहे हैं लेकिन उनके साथ जो दोस्ती थी वो एक खड्डा है और हम एक ही गड्ढे में गिरते रहते हैं। उन्हें बचाने के चक्कर में मैं उसी गड्ढे में गिर गई। एक ही गलती को मत दोहराएं। वह बच्चा नहीं है। वह 40 साल का इंसान है। वो कंपनियां और बिजनेस चला रहा है। उसके पास बहुत दिमाग है। वह अच्छी तरह जानता है कि वह क्या कर रहा है और क्या नहीं कर रहा है। उससे बात मत करो।'
सुंबुल से बात करने के बाद टीना वहां से जाकर विकास को हग करती हैं, जहां शालिन भी बैठा था। शालीन ने रिएक्शन देते हुए कहा, 'वाह टीना दत्ता। यह अमेजिंग है। तुम्हारी एक्साइटमेंट मेरे लिए नहीं थी। मुझे उन पर बहुत गर्व है।' विकास शालीन से टीना के हैप्पी मोमेंट में खुश रहने के लिए कहते हैं। शालिन बताता है कि उन्होंने कप्तान बनाने के लिए अपनी कप्तानी को दांव पर लगा दिया। टीना ने रिएक्शन देते हुए कहा कि मैं भी आपके साथ खड़ी रही थी लेकिन आपने कभी ध्यान नहीं दिया। शालिन बाहर जाकर प्रियंका से कहते हैं कि टीना कप्तान बन गई है और बाकी सभी को गले लगा रही है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | टीवी मसाला (entertainment News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
मेरा नाम ललित कुमार है। मैं टाइम्स नाउ नवभारत में बीते ढेढ़ साल से बतौर वरिष्ठ विशेष संवाददाता (SENIOR SPECIAL CORRESPONDENT) के पद पर काम कर रहा हूं। ...और देखें
Bigg Bos 18: कशिश कपूर के एलिमिनेश से ना खुश हैं दर्शक, सोशल मीडिया पर दिया इविक्शन को 'अनफेयर' का टैग
Bigg Boss 18: फिनाले वीक से पहले इन 3 कंटेस्टेंट्स पर गिरी नॉमिनेशन की तलवार, कभी भी कट सकता है घर का टिकट
Baby John Box Office: फ्लॉप साबित हुई वरुण धवन की फिल्म, 12 दिनों में 50 करोड़ का आंकड़ा भी नहीं हुआ पार
Barroz Leaked Online: पाइरेसी का शिकार बनी मोहनलाल की 'Barroz ', HD क्वालिटी में हुई लीक
Emergency Teaser OUT: कंगना रनौत की फिल्म 'इमरजेंसी' का टीजर आया सामने, कल रिलीज होगा धांसू ट्रेलर
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited