Bigg Boss 16: विभीषण टीना ने डुबो दी टास्क की लंका, राजा की गद्दी पर बने रहेंगे साजिद खान

Bigg Boss 16: आज बिग बॉस के घर में लड़ाई-झगड़ों मे सारी हदें पार कर दी। घर वालो को राजा की सत्ता पलटने का मौका दिया गया था। लेकिन टीना और शालीन ने पूरी गेम ही पलट दी। इस बीच स्टेन और शालीन के बीच जो कुछ भी हुआ उसने तो सभी के रोंगटे ही खड़े कर दिए है।

Bigg Boss 16 Sajid Khan and Tina Dutta

मुख्य बातें
  • अपनी ही टीम को टीना और शालीन ने दिया धोखा।
  • आज राजा साजिद की सत्ता पलटने का मौका दिया गया।
  • बिग के घर में स्टेन और शालीन के बीच हुआ घमासान।

Bigg Boss 16: बिग बॉस के घर में किसी कंटेस्टेंट को ट्रस्ट करना सबसे कठिन कामों में से एक है। आज के एपिसोड में भी यही साबित हो गया है। घर का भेदी लंका ढाए! शालीन भनोट और टीना दत्ता ने आज इस बात को सिद्ध कर दिया है। बिग बॉस में राजा साजिद खान की सत्ता को पलटने के लिए आज घर वालों को एक मौका दिया गया, जिसमें घरवाले पूरी तरह से फेल हो गए हैं।

संबंधित खबरें

दरअसल बिग बॉस ने एक टास्क दिया था। जिसमें रूम 4 और 6 के लोगों यानी टीना, सुंबुल, शालीन, प्रियंका, अंकित, गौतम, सौंदर्य और अर्चना को रूम 2 और 3 के लोगों यानी शिव, अब्दु, निमृत, और MC स्टेन के खिलाफ खेलना था। इस बीच रूम 4 और 6 के बाकी खिलाड़ियों की लंका उनके ही कुछ लोगों की वजह से डूब गई।

संबंधित खबरें

टीना और शालीन निकले धोखेबाज

संबंधित खबरें
End Of Feed