Bigg Boss Season 16: अब्दू रोजिक पर आया टीना दत्ता का दिल, पूछा- 'क्या बन सकती हूं आपकी गर्लफ्रेंड'

Bigg Boss Season 16 Promo: बिग बॉस सीजन 16 के आज के एपिसोड का प्रोमो रिलीज हो गया है। प्रोमो में दिखाया है कि टीना दत्ता अब्दू रोजिक की गर्लफ्रेंड बनना चाहती हैं। ये सुनकर अब्दू शर्मा जाते हैं। वहीं, घर में आज नोमिनेशन टास्क भी होगा। जानिए बिग बॉस 16 की अपडेट।

Bigg Boss Season 16 Promo

मुख्य बातें
  • घरवालों के फेवरेट कंटेस्टेंट बन गए हैं अब्दू रोजिक
  • अब्दू रोजिक की गर्लफ्रेंड बनना चाहती हैं टीना दत्ता
  • घर में आज होगा इस हफ्ते का नोमिनेशन टास्क

Bigg Boss Season 16 Promo: बिग बॉस सीजन 16 का आगाज हो गया है। तजाकिस्तान के सिंगर अब्दू रोजिक फैंस के फेवरेट कंटेस्टेंट्स बन गए हैं। अब्दू रोजिक की क्यूटनेस दर्शकों को काफी पसंद आ रही हैं। वहीं, घर के अंदर भी अब्दू सभी घरवालों अपनी मासूमियत से दिल जीत रहे हैं। अब्दू खासकर फीमेल कंटेस्टेंट्स के फेवरेट बने हुए हैं। अब शो के ताजा प्रोमो (Bigg Boss Season 16 Promo) में टीना दत्ता अब्दू रोजिक से कह रही हैं कि वह उनकी गर्लफ्रेंड बनना चाहती हैं।

संबंधित खबरें

कलर्स द्वारा जारी प्रोमो में दिखाया गया है कि टीना दत्ता (Tina Dutta) अब्दू रोजिक (Abdu Rozik) से कह रही हैं, 'क्या मैं आपकी गर्लफ्रेंड बन सकती हूं। क्या मैं आपकी गर्लफ्रेंड बन सकती हूं।' ये सुनकर अब्दू शर्माने लगते हैं। गौतम विज कहते हैं कि अब्दू अर्चना को पसंद करता है। टीना आगे कहते हैं, 'आपके गाल बहुत प्यारे हैं।' अब्दू अपने काम में लगे रहते हैं और कहते हैं कि 'मैं फिलहाल काम कर रहा हूं।' इसके बाद टीना कहती हैं कि 'आप मुझे पसंद नहीं करते हैं। आपने मेरा दिल तोड़ दिया है। आप केवल अर्चना से ही प्यार करते हैं।' इसके बाद अब्दू कहते हैं, 'आप भी बहुत क्यूट है।'

संबंधित खबरें
संबंधित खबरें
End Of Feed