Bigg Boss 16: शालीन भनोट को छोड़ अब शिव ठाकरे के पीछे पागल हुईं टीना दत्ता, किया रोमांटिक डांस

Bigg Boss 16: बिग बॉस 16 के घर में शालीन भनोट और टीना दत्ता के रिश्ते ने फैंस के साथ ही सभी को कंफ्यूज कर दिया है। इस बीच अब शिव ठाकरे और टीना दत्ता के बीच नजदीकियां बढ़ रही हैं। ताजा एपिसोड में दोनों रोमांटिक डांस करते भी नजर आ रहे हैं।

Tina Dutta and Shiv Thakare Dance

मुख्य बातें
  • टीना दत्ता और शिव ठाकरे ने किया रोमांटिक डांस।
  • दोनों का डांस देखकर चिढ़ गए निमृत और शालीन।
  • सौंदर्या शर्मा ने उठाया टीना दत्ता के कैरेक्टर पर सवाल।

Bigg Boss 16: बिग बॉस 16 के घर में शालीन भनोट (Shalin Bhanot) और टीना दत्ता (Tina Dutta) के रिश्ते को बीते काफी समय से टारगेट किया जा रहा है। फैंस से लेकर सलमान खान और घर में आने वाले बाकी मेहमान भी दोनों के रिश्ते को फेक बताते नजर आ रहे हैं। इस बीच शालीन और टीना ने एक दूसरे के साथ दूरियां बनाने की ठान ली है। जिसके साथ ही अब वह एक दूसरे से बात करते हुए भी नजर नहीं आते हैं। इस बीच अब टीना दत्ता और शिव ठाकरे एक साथ काफी क्लोज होते नजर आए हैं। दोनों का रोमांटिक डांस देखकर घरवालों के साथ ही दर्शकों के भी होश उड़ गए हैं। जहां शिव ठाकरे, टीना को गोद में उठा, बाहों में बाहें डाले भी नजर आए हैं। टीना और शिव को साथ देखकर, फैंस एक्ट्रेस पर ही सवाल खड़े कर रहे हैं। आइए जानते हैं इस पर फैंस का क्या कहना है।

संबंधित खबरें

‘शालीन को लात मारकर शिव के पीछे पड़ीं टीना’

संबंधित खबरें

बिग बॉस के लेटेस्ट एपिसोड में टीना दत्ता और शिव ठाकरे एक साथ डांस कर रहे थे। उनका यह डांस काफी क्लोज होता है जिसमें कई बार शिव, टीना को गोद में भी उठाते हैं। इसी वक्त शालीन भनोट वहां से गुजरते हैं और उनके चेहरे पर जलन का भाव साफ-साफ नजर आता है। इसके साथ ही किचन में काम कर रहीं निमृत कौर आहलूवालिया और बाहर खड़े साजिद खान भी, शिव और टीना के रिश्ते पर सवाल खड़े करते नजर आते हैं। इस बीच फैंस टीना को ही टारगेट कर रहे हैं।

संबंधित खबरें
End Of Feed