Bigg Boss 16: शालीन भनोट को छोड़ अब शिव ठाकरे के पीछे पागल हुईं टीना दत्ता, किया रोमांटिक डांस
Bigg Boss 16: बिग बॉस 16 के घर में शालीन भनोट और टीना दत्ता के रिश्ते ने फैंस के साथ ही सभी को कंफ्यूज कर दिया है। इस बीच अब शिव ठाकरे और टीना दत्ता के बीच नजदीकियां बढ़ रही हैं। ताजा एपिसोड में दोनों रोमांटिक डांस करते भी नजर आ रहे हैं।
Tina Dutta and Shiv Thakare Dance
- टीना दत्ता और शिव ठाकरे ने किया रोमांटिक डांस।
- दोनों का डांस देखकर चिढ़ गए निमृत और शालीन।
- सौंदर्या शर्मा ने उठाया टीना दत्ता के कैरेक्टर पर सवाल।
‘शालीन को लात मारकर शिव के पीछे पड़ीं टीना’
बिग बॉस के लेटेस्ट एपिसोड में टीना दत्ता और शिव ठाकरे एक साथ डांस कर रहे थे। उनका यह डांस काफी क्लोज होता है जिसमें कई बार शिव, टीना को गोद में भी उठाते हैं। इसी वक्त शालीन भनोट वहां से गुजरते हैं और उनके चेहरे पर जलन का भाव साफ-साफ नजर आता है। इसके साथ ही किचन में काम कर रहीं निमृत कौर आहलूवालिया और बाहर खड़े साजिद खान भी, शिव और टीना के रिश्ते पर सवाल खड़े करते नजर आते हैं। इस बीच फैंस टीना को ही टारगेट कर रहे हैं।
बिग बॉस फैंस का मानना है कि टीना किसी कंटेस्टेंट के साथ अपना नाम जोड़े बिना गेम नहीं खेल सकतीं क्या? इस बीच प्रियंका चौधरी, शालीन से पूछती नजर आईं कि क्या तुम्हें जलन हो रही हैं। जिसका जवाब में शालीन उन्हें मना कर देते हैं।
टीना और शालीन के बीच प्यार है?
बिग बॉस के ताजा एपिसोड में सौंदर्या शर्मा कहती हैं, कि टीना अभी भी शालीन भनोट से बात करने की कोशिश कर रही हैं, वहीं शालीन भी लगातार टीना के बारे में ही सोच रहा है। दोनों को इतना कुछ समझाने के बावजूद कुछ समझ नहीं आया है
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | टीवी मसाला (entertainment News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
माधव शर्मा, टाइम्स नाउ नवभारत, (Timesnowhindi.com) में बतौर कॉपी राइटर जून 2022 से जुड़े हैं। इससे प...और देखें
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited