Bigg Boss 16: टीना दत्ता के पिता ने बिग बॉस के घर में मारी एंट्री, क्या शुरू होगा नया बवाल?
Bigg Boss 16: टीना दत्ता के लिए बिग बॉस का घर बाकी कंटेस्टेंट की तरह ही काफी उतार-चढ़ाव वाला रहा है। हालांकि अब टीना और उनके फैंस के लिए एक राहत भरी खबर सामने आ रही है। टीना दत्ता के पिता बिग बॉस के घर में पूरे एक दिन तक रहने के लिए एंट्री लेने वाले हैं।
Tina Dutta Father in Bigg Boss
मुख्य बातें
- टीना दत्ता के पिता ने बिग बॉस में ली एंट्री।
- पूरे एक दिन तक उनके पिता घर में रहेंगे।
- बिग बॉस फैंस को अलग फैमिली वीक देखने को मिलेगा।
Bigg Boss 16: बिग बॉस 16 के घर में अब आने वाला हफ्ता मनोरंजन से भरपूर होने वाला है। फैमिली वीक की शुरुआत होने जा रही है। हालांकि बीते सीजन के उलट इस बार का फैमिली वीक काफी अलग होने वाला है। हाल ही में खबर सामने आ रही है कि टीना दत्ता के पिता तपन कुमार दत्ता बिग बॉस के घर में एंट्री लेने वाले हैं। हालांकि कुछ समय के लिए नहीं बल्कि पूरा एक दिन वह अपनी बेटी के साथ ही वक्त गुजारने वाले हैं। टीना दत्ता के लिए बीते कुछ समय से काफी कुछ सही नहीं चल रहा है। टीवी एक्ट्रेस टीना दत्ता को हर हफ्ते नॉमिनेशन टास्क में टारगेट किया जाता है। जिस वजह से उनपर हर हफ्ते नॉमिनेशन का खतरा बना रहता है। ऐसे में घर में उनका केवल एक ही रिश्ता नजर आता है वो भी शालीन भनोट के साथ। हालांकि दोनों में भी अनबन हमेशा बनी रहती है। संबंधित खबरें
बाकी कंटेस्टेंट के घरवाले भी आएंगेबिग बॉस 16 में इस शनिवार को कंटेस्टेंट के घरवाले पूरा एक दिन के लिए आने वाले हैं। यह एपिसोड इसी रविवार को टेलिकास्ट होना है। अभी तक टीना दत्ता के पिता का आना कन्फर्म है बाकी कंटेस्टेंट के घर वालों की एंट्री पर फिलहाल सस्पेंस बना हुआ है। कुछ समय पहले सुंबुल तौकीर खान के पिता ने नेशनल टेलिविजन पर टीना दत्ता और शालीन भनोट के लिए काफी अपशब्द कहे थे। जिसके बाद टीना की मां और शालीन के माता-पिता को भी बिग बॉस के सेट पर बुलाया गया था।
धमाकेदार होगा यह वीकेंड का वार
बिग बॉस 16 का यह वीकेंड का वार काफी धमाकेदार होने वाला है। इस हफ्ते शो के कंटेस्टेंट अपने घरवालों से मिलेंगे। वहीं खबर सामने आ रही हैं कि इस फैमिली वीक में बिग बॉस घरवालों को एक स्पेशल टास्क भी देने वाले हैं। इस हफ्ते कुछ 8 कंटेस्टेंट घर से बेघर होने के लिए नॉमिनेट है। अब देखना होगा कि कौन इस हफ्ते एलिमिनेट होता है।संबंधित खबरें
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | टीवी मसाला (entertainment News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
End of Article
माधव शर्मा author
माधव शर्मा, टाइम्स नाउ नवभारत, (Timesnowhindi.com) में बतौर कॉपी राइटर जून 2022 से जुड़े हैं। इससे प...और देखें
End Of Feed
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited