Bigg Boss 16: Tina Dutta की मां ने Shalin Bhanot को यूज करने के आरोपों पर तोड़ी चुप्पी, बोलीं 'वो कोई बच्चा है क्या...'

Tina Dutta mom says Shalin is not a kid: टीवी अदाकारा टीना दत्ता (Tina Dutta) की मां ने मीडिया से बात करते हुए कहा है कि शालीन भनोट (Shalin Bhanot) कोई छोटे बच्चे नहीं हैं, जो उनकी बेटी उनका यूज करेगी। शालीन की उम्र 40 साल है, जो अपना दिमाग रखते हैं। टीना दत्ता की मां ने यह भी कहा है कि उन्हें सलमान खान (Salman Khan) से कोई शिकायत नहीं है।

Bigg Boss 16: Tina Dutta की मां ने Shalin Bhanot को यूज करने के आरोपों पर तोड़ी चुप्पी, बोलीं 'वो कोई बच्चा है क्या...'

Tina Dutta mom says Shalin is not a kid: टीवी अदाकारा टीना दत्ता पर अक्सर यह आरोप लगता रहता है कि वो शालीन भनोट को अपने इशारों पर नचा रही हैं। बिग बॉस 16 (Bigg Boss 16) को रोज देखने वाले दर्शक टीना दत्ता (Tina Dutta) को इस बात के लिए कोसते रहते हैं कि शालीन भनोट (Shalin Bhanot) को सो जीतने के लिए यूज कर रही हैं। शो खत्म हो जाने के बाद वो उन्हें पूछेंगी भी नहीं और आगे बढ़ जाएंगी। टीना दत्ता पर लगने वाले इन आरोपों पर उनकी मां ने चुप्पी तोड़ी है और ऐसे लोगों को आड़े हाथों लिया है। टीना दत्ता की मां ने कहा है कि क्या शालीन भनोट एक बच्चे हैं, जो टीना उन्हें अपने इशारों पर नचा लेंगी?
संबंधित खबरें
टीना दत्ता की मां के अनुसार, 'शालीन भनोट को देखकर क्या लगता है, वो मैच्योर इंसान है या फिर एक बच्चा है? वो 40 साल का लड़का है, जिसके पास खुद का दिमाग है। क्या तुम्हें ऐसा लगता है कि कोई उसका यूज कर सकता है? क्या शालीन भनोट छोटा सा बच्चा है, जिसे टीना अपनी उंगलियों पर नचा लेगी? मुझे ऐसा नहीं लगता है। हम जो देखते हैं वो 24 घंटों में से सिर्फ एक घंटे की कवरेज होती है। कोई भी ये बात कैसे बोल सकता है कि टीना उसे यूज कर रही है? वो टीना के इशारों पर नहीं चल रहा है। मुझे नहीं लगता है कि 40 साल के लड़के को कोई अपने इशारों पर नचा सकता है।'
संबंधित खबरें
टीना दत्ता ने वीकेंड का वार में टीना दत्ता को सलमान खान से पड़ने वाली डांट पर भी अपनी बात रखी है। टीना की मां ने कहा है कि उन्हें सलमान खान से कोई शिकायत नहीं है। टीना की मां के अनुसार, 'मैं जब वीकेंड का वार में टीना को रोते हुए देखती हूं तो मुझे बुरा लगता है लेकिन मुझे सलमान खान सर से कोई शिकायत नहीं है। वो उसके अच्छे के लिए ही डांटते हैं। वो उसे सही रास्ता दिखाने की कोशिश करते हैं।'
संबंधित खबरें
End Of Feed