Bigg Boss 16: टीना दत्ता ने बताया अपने एक्स-बॉयफ्रेंड का काला सच, कहा- 'वो मुझे मारता-पीटता..'

Bigg Boss 16: बिग बॉस के घर में टीना दत्ता और शालीन भनोट के रिश्ते पर कई बार सवाल खड़े किए जा चुके हैं। इस बीच बिग बॉस के बीते एपिसोड में टीना दत्ता और श्रीजिता डे ने अपने एक्स रिलेशन के बारे में कई खुलासे किए हैं। टीना दत्ता ने अपने एक्स रिलेशन का काला सच सभी के सामने लाया है।

Tina Dutta was in abusive relationship

मुख्य बातें
  • टीना दत्ता ने बताया अपने एक्स रिलेशन का काला सच।
  • शालीन भनोट के साथ रिश्ते में ना आने की वजह भी बताई।
  • टीना दत्ता का एक्स बॉयफ्रेंड उनके साथ मारपीट करता था।

Bigg Boss 16: बिग बॉस के घर में टीना दत्ता (Tina Dutta) और शालीन भनोट (Shalin Bhanot) के रिश्ते पर कई बार सवाल खड़े किए जा चुके हैं। इस बीच टीना दत्ता से कई बार यह सवाल पूछा जा चुका है कि जब वह शालीन के लिए फील करती हैं तो उनके साथ रिलेशनशिप में क्यों नहीं आना चाहतीं? इसका जवाब टीना दत्ता के अतीत से जुड़ा हुआ है जिसकी सच्चाई उन्होने बिग बॉस के लेटेस्ट एपिसोड में बताई है। बिग बॉस के बीते एपिसोड में टीना दत्ता और श्रीजिता डे ने अपने एक्स रिलेशन के बारे में कई खुलासे किए हैं। टीना दत्ता ने अपने एक्स बॉयफ्रेंड के साथ अपने रिश्तें का काला सच सभी के सामने लाया है। टीना दत्ता ने इस बात को माना है कि वह एक एब्यूजिव रिलेशनशिप में थीं, जिसने उनके आत्म विश्वास और आत्मसम्मान को चकनाचूर कर दिया है। यही वजह है कि वह शालीन भनोट जैसे गुस्सैल व्यक्ति के साथ रिलेशनशिप में नहीं आना चाहती हैं। इस बात पर श्रीजिता डे और प्रियंका चौधरी भी हामी मिलाती नजर आई हैं।

संबंधित खबरें

'वो मुझे मारता-पीटता था'

संबंधित खबरें

टीना दत्ता ने अपने एक्स रिलेशन के बारे में बात करते हुए कहा, 'यार मुझे गुस्सैल लोगों से डर लगता है, मैं पहले भी एक ऐसे रिलेशन में रह चुकी हूं। जहां वो कभी प्यार से बात करता था तो कभी गुस्से में गाली गलौज पर उतारू हो जाता था। उसकी वजह से मैने अपने आप की हर्ट करना शुरू कर दिया था। वो मुझे थप्पड़ मार देता था और फिर आकर सॉरी बोल देता था और मैं पागलों की तरह उसे माफ कर देती थी।'

संबंधित खबरें
End Of Feed