Bigg Boss 16: शालीन भनोट ने की टीना दत्ता को मारने की कोशिश, खुद एक्ट्रेस ने किया खुलासा
Bigg Boss 16: बिग बॉस 16 के घर में शालीन भनोट (Shalin Bhanot) और टीना दत्ता (Tina Dutta) का रिश्ता समझ पाना बेहद मुश्किल है। दोनों एक पल काफी करीबी दोस्त नजर आते हैं वही दूसरे ही पल एक दूसरे को बुरा-भला कहने लगते हैं। ऐसे में टीना ने शालीन पर बड़े ही गंभीर आरोप लगाए हैं।
Shalin Bhanot and Tina Dutta
- टीना दत्ता ने शालीन भनोट पर लगाए गंभीर आरोप।
- टीना ने अपने और शालीन के रिश्ते पर खुलासा किया।
- एक्ट्रेस ने बताया शालीन ने उनपर हाथ उठाने की कोशिश की।
शालीन भनोट ने टीना पर हाथ उठाया?
शालीन भनोट के साथ अपने रिश्ते के बारे में बात करते हुए टीना ने बताया, 'यार यहां सभी को लगता है कि मैं बार-बार क्यों लड़ाई के बाद शालीन के पास चली जाती हूं। उसने बाथरूम से चिल्ला-चिल्ला कर मेरे बारे में कितना भला-बुरा कहा और फिर भी मैं उससे बात करने लगती हूं। उसने तो गुस्से में एक बार मुझपर हाथ उठाने की भी कोशिश की।' इसके साथ ही टीना ने कहा, 'बहस के बाद वह आकर सॉरी-सॉरी कहने लगता है चिपक जाता है। अब हमें एक ही घर में रहना है मैं उसे कब तक इग्नोर कर सकती हूं ऐसे में हम फिर से बात करने लगते हैं।'
शालीन भनोट को नहीं पसंद टीना दत्ता
इसके साथ ही टीना दत्ता के बारे में बात करते हुए शालीन ने कहा, 'मैं उसे समझ नहीं पाया हूं। वो अचानक से गुस्सा हो जाती है। टीना पूरे घर से अच्छे से बात करती हैं लेकिन बात जब मेरी आती है तो फालतू का गुस्सा दिखाने लगती है। एक दम से बोल देती है कि हम दोस्त भी नहीं हैं'।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | टीवी मसाला (entertainment News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
माधव शर्मा, टाइम्स नाउ नवभारत, (Timesnowhindi.com) में बतौर कॉपी राइटर जून 2022 से जुड़े हैं। इससे पहले वह India TV में भी काम कर चुके हैं। वह दिल्ली ...और देखें
Game Changer Forth Song: राम चरण और कियारा आडवाणी ने Dhop में मचाई धूम, दिखा एक्ट्रेस का खूबसूरत अंदाज
Anupamaa: इस मशहूर TV हसीना के लिए राजन शाही ने काटा अलीशा परवीन का पत्ता, नई आध्या बन दिलाएगी TRP?
YRKKH Spoiler 22 December: लड़ते-लड़ते एक दूजे को दिल दे बैठेंगे अभीर और चारु, अरमान से दूर-दूर भागेगी अभिरा
Bigg Boss 18: घर जाने की जिद करने के बाद WKW पर डांस करती दिखीं श्रुतिका अर्जुन, लोग बोले- नौटंकीबाज...
Shashi Kapoor के पोते Zahan Kapoor करने वाले हैं डेब्यू, फर्स्ट लुक वायरल होते ही बढ़ी फैंस की एक्साइटमेंट
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited