Bigg Boss 16: आखिरकार सामने आया अंकित गुप्ता का गुस्सा? शालीन भनोट के बिस्तर पर डाला पानी!

Bigg Boss Season 16 Ankit Gupta: उड़ारियां सीरियल के एक्टर अंकित गुप्ता को बिग बॉस में पहले हफ्ते के बाद घरवालों ने बताया था फ्लॉप। ताजा रिपोर्ट्स के मुताबिक अंकित और शालीन के बीच लड़ाई हुई। अंकित ने शालीन के बिस्तर पर पानी फेंक दिया। जानिए बिग बॉस की ये अपडेट।

Shalin-Bhanot-and-Ankit-Gupta

Shalin-Bhanot and Ankit Gupta

मुख्य बातें
  • बिग बॉस 16 में अंकित गुप्ता को घरवालों ने बताया था फ्लॉप
  • अंकित गुप्ता ने शालीन भनोट के बेड पर डाला पानी।
  • प्रियंका चहर चौधरी और शालीन भनोट के बीच हुई थी लड़ाई।

Bigg Boss 16 Ankit Gupta and Shalin Bhanot: बिग बॉस सीजन 16 में अंकित गुप्ता को शनिवार का वार में ज्यादातर कंटेस्टेंट ने फ्लॉप बताया। इसके अलावा सलमान खान ने भी उनसे कहा है कि घर के अंदर वह अब दिखना शुरू करें। सोशल मीडिया पर कई यूजर्स उनकी तुलना सीजन 15 के कंटेस्टेंट सिंबा नागपाल से कर रहे हैं। अब ताजा रिपोर्ट्स के मुताबिक अंकित गुप्ता ने शालीन भनोट के बिस्तर को भीगा दिया है। इसका कारण है अंकित गुप्ता की खास दोस्त प्रियंका चहर चौधरी।

रिपोर्ट्स के मुताबिक शालीन भनोट (Shalin Bhanot) ने प्रियंका चहर चौधरी (Priyanka Chahar Choudhary) से किसी बात पर तू-तू, मैं-मैं हो गई। इस दौरान शालीन ने प्रियंका को अपशब्द कह दिए। ये चीज अंकित को पसंद नहीं आई। उन्होंने गुस्से में आकर शालीन के बिस्तर पर पानी फेंक दिया। मेकर्स ने ये चीज टीवी पर नहीं दिखाई। उड़ारियां के फैंस इससे नाराज हैं। उनका कहना है कि अंकित शो में एक्टिव हैं लेकिन, उन्हें दिखाया नहीं जा रहा है। रिपोर्ट्स के मुताबिक बिग बॉस ने प्रियंका को सीक्रेट टास्क दिया है। अगर वह ये टास्क पूरा कर लेती तो वह घर की नई कप्तान बन जाएंगी।

अंकित गुप्ता और प्रियंका चौधरी में हुई तकरार

अंकित गुप्ता ने प्रियंका चौधरी में तकरार हो गई है। अंकित गुप्ता ने कहा कि वह अब्दू को बार-बार गोद में उठा रही हैं। वह उन्हें बच्चे की तरह क्यों ट्रीट कर रही हैं। इस पर प्रियंका कहती हैं कि वह जानती है कि अब्दू 19 साल का लड़का है। अंकित नहीं मानते हैं। इसके बाद प्रियंका वहां से उठकर चली जाती है और फूट-फूटकर रोने लगती है। अंकित इसके बाद प्रियंका को मनाने की कोशिश करते हैं। प्रियंका कहती हैं कि दोनों के रिश्ते में केवल वह ही एफर्ट लगा रही हैं।

अंकित गुप्ता और प्रियंका चहर चौधरी को पहचान कलर्स टीवी के सीरियल उड़ारियां से मिली थीं। इस सीरियल में दोनों ही लीड रोल में थे। दोनों की केमेस्ट्री को फैंस ने काफी पसंद किया था। उड़ारियां के बाद दोनों ने बिग बॉस में एंट्री ली।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | टीवी मसाला (entertainment News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

शिवम पांडे author

शिवम् पांडे सिनेमा के आलावा राजनीति, व्यापार और अंतरराष्ट्रीय सम्बन्धों में खास रुचि है। पत्रकारिता में लगभग सात साल का अनुभव रखने वाले शिवम् पांडे बॉ...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited