Bigg Boss 16: आखिरकार सामने आया अंकित गुप्ता का गुस्सा? शालीन भनोट के बिस्तर पर डाला पानी!

Bigg Boss Season 16 Ankit Gupta: उड़ारियां सीरियल के एक्टर अंकित गुप्ता को बिग बॉस में पहले हफ्ते के बाद घरवालों ने बताया था फ्लॉप। ताजा रिपोर्ट्स के मुताबिक अंकित और शालीन के बीच लड़ाई हुई। अंकित ने शालीन के बिस्तर पर पानी फेंक दिया। जानिए बिग बॉस की ये अपडेट।

Shalin-Bhanot and Ankit Gupta

मुख्य बातें
  • बिग बॉस 16 में अंकित गुप्ता को घरवालों ने बताया था फ्लॉप
  • अंकित गुप्ता ने शालीन भनोट के बेड पर डाला पानी।
  • प्रियंका चहर चौधरी और शालीन भनोट के बीच हुई थी लड़ाई।

Bigg Boss 16 Ankit Gupta and Shalin Bhanot: बिग बॉस सीजन 16 में अंकित गुप्ता को शनिवार का वार में ज्यादातर कंटेस्टेंट ने फ्लॉप बताया। इसके अलावा सलमान खान ने भी उनसे कहा है कि घर के अंदर वह अब दिखना शुरू करें। सोशल मीडिया पर कई यूजर्स उनकी तुलना सीजन 15 के कंटेस्टेंट सिंबा नागपाल से कर रहे हैं। अब ताजा रिपोर्ट्स के मुताबिक अंकित गुप्ता ने शालीन भनोट के बिस्तर को भीगा दिया है। इसका कारण है अंकित गुप्ता की खास दोस्त प्रियंका चहर चौधरी।

संबंधित खबरें

रिपोर्ट्स के मुताबिक शालीन भनोट (Shalin Bhanot) ने प्रियंका चहर चौधरी (Priyanka Chahar Choudhary) से किसी बात पर तू-तू, मैं-मैं हो गई। इस दौरान शालीन ने प्रियंका को अपशब्द कह दिए। ये चीज अंकित को पसंद नहीं आई। उन्होंने गुस्से में आकर शालीन के बिस्तर पर पानी फेंक दिया। मेकर्स ने ये चीज टीवी पर नहीं दिखाई। उड़ारियां के फैंस इससे नाराज हैं। उनका कहना है कि अंकित शो में एक्टिव हैं लेकिन, उन्हें दिखाया नहीं जा रहा है। रिपोर्ट्स के मुताबिक बिग बॉस ने प्रियंका को सीक्रेट टास्क दिया है। अगर वह ये टास्क पूरा कर लेती तो वह घर की नई कप्तान बन जाएंगी।

संबंधित खबरें

अंकित गुप्ता और प्रियंका चौधरी में हुई तकरार

संबंधित खबरें
End Of Feed