Bigg Boss 16: विकास मानकतला ने अर्चना गौतम की उड़ाई खिल्ली, चिकन ना देने पर बुलाया 'अनपढ़ औरत'

Bigg Boss 16: बिग बॉस 16 में शिव ठाकरे के बाद अब विकास मानततला ने अर्चना के राजनीतिक करियर का मजाक उड़ाया है। इसके साथ ही उन्होंने अर्चना को अनपढ़ औरत वा नॉनसेंस भी कहा। इन सब के बीच अर्चना और विकास के बीच बहसबाजी ने पूरा घर सिर पर उठा लिया है।

Vikas Manaktala and Archana Gautam Fight

Bigg Boss 16: बिग बॉस 16 के लेटेस्ट एपिसोड में विकास मानततला (Vikas Manaktala) और अर्चना गौतम (Archana Gautam) के बीच जमकर बहसबाजी देखने को मिली है। शिव ठाकरे के बाद अब विकास ने भी अर्चना के राजनीतिक करियर का मजाक उड़ाया है। बिग बॉस के ताजा एपिसोड में अर्चना और विकास के बीच चिकन को लेकर विवाद खड़ा हो गया। विकास ने अर्चना को चिकन बनाने के लिए कहा जिसके जवाब में अर्चना ने उनसे मना कर दिया। जिसके बाद विकास उनपर भड़क गए और खूब बुरा-भला कहने लगे। उन्होंने अर्चना को अनपढ़ औरत वा नॉनसेंस भी कहा। इन सब के बीच अर्चना और विकास के बीच बहसबाजी ने पूरा घर सिर पर उठा लिया है।

संबंधित खबरें

'एक प्रतिशत वोट भी नहीं मिले'

संबंधित खबरें

अर्चना गौतम के राजनीतिक करियर पर सवाल खड़े करते हुए विकास ने कहा, 'कहां तक पढ़ाई की है तूने, अनपढ़ औरत। पता नहीं किसने चुनाव लड़ने दिया तुझे, कितने वोट मिले थे।' इसका जवाब देते हुए खुद विकास ही बोलते हैं कि एक प्रतिशत वोट भी किसी ने तुझे नहीं दिए हैं।' इस पर अर्चना भी आग बबूला हो जाती हैं और विकास को भला-बुरा कहने लगती हैं।

संबंधित खबरें
End Of Feed