Bigg Boss 16 weekend ka vaar: करण जौहर ने लिया अब्दू का ऑटोग्राफ, टास्क के दौरान प्रियंका और निमृत के बीच दिखा टशन

Bigg Boss 16 weekend Ka Vaar : वीकेंड का वार एपिसोड करण जौहर ने होस्ट किया। शो में जहां करण ने गोरी नागोरी की क्लास लगाई तो वहीं, कंटेस्टेंट्स के साथ जमकर मस्ती की।

bigg boss 16 (Credit Pic : Instagram)

Bigg Boss 16 weekend Ka Vaar : बिग बॉस का वीकेंड का वार हाई वोल्टेज ड्रामा से भरपूर रहा। आज के एपिसोड को फिल्म मेकर करण जौहर ने होस्ट किया। शो में जहां करण ने गोरी को अर्चना के साथ उनकी बदतमीती के लिए फटकार लगाई। वहीं, निमृत और बाकी घरवालों ने दिया प्रियंका को मन की सफाई करने का टैग। दर्शकों को प्रिंयका और अंकित का रोमांटिक डांस भी देखने को मिला। आइए बिना देर किए जानते हैं आज के एपिसोड की हाइलाइट्स के बारे में।

अर्चना और गोरी नागोरी के बीच हुआ बड़ा झगड़ा

अर्चना के कैप्टन बनने के बाद घरवालों उन्हें दंड दिलाने का कोई मौका नहीं छोड़ना चाहते हैं। घर के ज्यादातर सदस्यों ने अर्चना को परेशान किया। लेकिन गोरी नागोरी जबरदस्ती कैप्टन के रूम में जाकर फ्रूट्स खाती है। अर्चना गोरी को ये सब करने से मना करती हैं और दोनों के बीच बहुत बड़ा झगड़ा होता है। गोरी को एमसी स्टेन, निमृत और साजिद खान ने सपोर्ट किया। हालांकि इस मामले में करण ने गोरी की क्लास लगाई।

End Of Feed