होमलाइव टीवीcitiesशहर फोटोजअगली
खबर

Bigg Boss 16: 'शालीन का कटेगा..' वीकेंड का वार पर उठेंगे शालीन भनोट और टीना दत्ता के रिश्ते पर सवाल!

Bigg Boss 16; Weekend Ka Vaar: आज ‘शुक्रवार का वार’ कई कंटेस्टेंट के लिए भारी पड़ने वाला है। आज के एपिसोड में टीना दत्ता और शालीन भनोट के रिश्तों पर सवालों की बौछार होने वाली है। जिसके बाद टीना तो यहां तक कहती नजर आएंगी कि आज कि बाद वह शालीन के साथ दोस्ती भी नहीं रखेंगी।

Bigg Boss 16: Weekend ka VarBigg Boss 16: Weekend ka VarBigg Boss 16: Weekend ka Var

Bigg Boss 16: Weekend ka Var

मुख्य बातें
  • वीकेंड के वार में जनता जनार्दन करेगी धमाका।
  • टीना और शालीन के रिश्तों पर उठने वाला है सवाल।
  • टीना ने कहा- मैं शालीन के साथ अब दोस्ती भी नहीं निभाउंगी।

Bigg Boss 16: बिग बॉस 16 के घर में आज वीकेंड का वार (Weekend Ka Var) के मौके पर कई रिश्तों पर सवाल उठने वाले हैं। शालीन भनोट और टीना दत्ता के बीच क्या खिचड़ी पक रही हैं आज यह जानने की पूरी-पूरी कोशिश होने वाली है। सलमान खान के साथ ही आज शो में जनता जनार्दन को भी बुलाया जाएगा, जो शालीन और टीना से कड़वे सवाल पूछने वाले हैं। दरअसल टीना और शालीन सीजन के शुरुआत से ही एक दूसरे के काफी करीब नजर आते हैं, कई मौकों पर दोनों का रिश्ता एक दोस्त से कहीं अधिक नजर आता है लेकिन ना तो टीना और ना ही शालीन कभी इस बात को मानते हैं कि वह एक दूसरे के लिए कुछ फील कर रहे हैं। इस बीच फैंस का मानना है कि दोनों ने यह खिचड़ी केवल गेम के लिए ही पकाई है।

टीना दत्ता ने तोड़ा शालीन भनोट के साथ अपना रिश्ता

सलमान खान बाकी फैंस की तरह ही शालीन और टीना से पूछेंगे कि आखिर दोनों चाहते क्या हैं? पल में एक दूसरे के साथ गर्लफ्रेंड-बॉयफ्रेंड की तरह रहने लगते हैं वहीं दूसरे ही पल एक दूसरे के खिलाफ हो जाते हैं। क्या ये फेक रिश्ता केवल शो में बचे रहने के लिए ही बनाया गया है? शालीन का मानना है कि वह दोनों केवल अच्छे दोस्त हैं, जिसपर सलमान उनसे पूछते हैं कि तुमने कुछ दिन पहले ये क्यों कहा था कि मुझे लगता है हम दोनों के बीच कुछ है। वहीं ऑडियंस भी शालीन से सवाल करती है कि वह हमेशा टीना के पीछे-पीछे क्यों भागते रहते हैं, जिसपर वह जवाब देंगे, ‘मैं किसी का मोहताज नहीं है, मैं अपने दम पर शो में आगे आया हूं’।

End Of Feed