Bigg Boss 16: शालीन की बदतमीजी पर फूटा सलमान खान का गुस्सा, बोले- मुझे शर्ट उतारने पर मजबूर मत करो

Bigg Boss 16 : आज वीकेंड का वार एपिसोड में सलमान खान लगाएंगे शालीन भनोट की क्लास। शालीन की बदतमीजी को लेकर फूटा शो के होस्ट सलमान खान का गुस्सा। कलर्स टीवी ने जारी किया प्रोमो।

salman (2)

shaleen and salman (image: instagram)

मुख्य बातें
  • वीकेंड के वार एपिसोड में सलमान खान का आया शालीन पर गुस्सा
  • शालीन की बदतमीजी पर सलमान बोले- मुझे शर्ट उतारने पर मजबूर मत करो
  • शालीन ने घर में आए डॉक्टर से की थी बदतमीजी

Bigg Boss 16 : टीवी का सबसे पॉपुलर रियलिटी शो बिग बॉस 16 धमाल मचा रहा है। इस हफ्ते वीकेंड का वार हो रहा है। वीकेंड के वार के लिए दर्शक काफी एक्साइटेड रहते हैं। इसका कारण सलमान खान (Salman Khan) है। सलमान खान हर हफ्ते वीकेंड के वार एपिसोड में जहां एक तरफ कंटेस्टेंट को फटकार लगते हैं। वहीं, दूसरी तरफ कंटेस्टेंट्स के गेम की भी तारीफ करते हुए नजर आते हैं। इस बार वीकेंड का वार एपिसोड में शालीन भनोट (Shaleen Bhanot) पर फूटा सलमान खान का गुस्सा। सलमान शालीन की एग्रेसिव बिहेवियर को लेकर काफी गुस्सा होते हैं। कलर्स टीवी की तरफ से नया प्रोमो जारी किया गया है।

प्रोमो में सलमान कहते हैं शालीन आप खुद को डेढ़ समझ रहे हो। मुझे लगता है आपने जो किया वो बहुत शर्म की बात है। मैं आपसे पूछता हूं कि आप कहां तक पढ़े हो। शो के लिए आपके दिल में कोई इज्जत है या नहीं। आप कोई वीआईपी नहीं हो। शालीन जैसे ही कुछ कहने की कोशिश करते हैं। तभी सलमान कहते हैं मुझे शर्ट निकालने पर मजबूर मत करो।

शालीन पर फूटा सलमान का गुस्सा

सलमान शालीन की कोई बात सुनने को तैयार नहीं होते हैं। शालीन ने पिछले हफ्ते घर में बहुत हंगामा मचाया था। इसके अलावा शालीन ने घर में आए डॉक्टर से भी बदतमीजी की थी। शालीन की इस हरकत पर लोगों ने उनकी जमकर क्लास लगाई थी।

सुंबुल के पिता बोले- शालीन ने बनाया मेरी बेटी का मजाक

सलमान से पहले सुंबुल के पिता ने भी शालीन को खरी- खोटी सुनाई थी। सुंबुल के पिता का कहना था कि शालीन ने उनकी बेटी का मजाक बनाया है। इतना ही नहीं सुंबुल के पिता ने टीना को भी टारगेट किया। उन्होंने कहा शालीन चाहते तो सुंबुल को छोटी बहन या बेटी की तरह समझा सकते थे। शालीन शो के पहले हफ्ते से अपने बिहेवियर को लेकर चर्चा में है।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | टीवी मसाला (entertainment News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

प्रियंका झा author

मेरा नाम प्रियंका झा है। मैं टाइम्स नाऊ नवभारत में बतौर सीनियर कॉपी राइटर साल 2022 से जुड़ी हुई हूं। मीडिया में मुझे काम करने का 4 साल से ज्यादा का अन...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited