Bigg Boss 16: पापा के खिलाफ जाकर Shalin Bhanot के साथ प्रोफेशनल रिश्ता बनाएंगे सुंबुल? एक्ट्रेस ने तोड़ी चुप्पी
Sumbul on working with Shalin: अदाकारा सुंबुल तौकीर ने मीडिया से बात करते हुए कहा है कि उन्हें शालीन भनोट के साथ काम करने में कोई परेशानी नहीं है। सुंबुल ने नागिन 7 पर भी जुबान खोली है और कहा है कि उन्हें इसके बारे में ज्यादा जानकारी नहीं है।
Bigg Boss 16: पापा के खिलाफ जाकर Shalin Bhanot के साथ प्रोफेशनल रिश्ता बनाएंगे सुंबुल? एक्ट्रेस ने तोड़ी चुप्पी
Sumbul on working with Shalin: सलमान खान के विवादित शो बिग बॉस का 16वां सीजन काफी सफल रहा। इस शो में शामिल हुए प्रतियोगियों को लोगों का खूब प्यार मिला और उन्होंने जमकर नाम कमाया। फिनाले में एमसी स्टैन ने ट्रॉफी उठाई लेकिन बाकी प्रतियोगियों ने भी काफी लोकप्रियता हासिल की। बिग बॉस 16 में शामिल हुए प्रतियोगियों में से कइयों को बड़े-बड़े प्रोजेक्ट मिले हैं। टीवी अदाकारा सुंबुल तैकीर को भी बिग बॉस 16 से काफी फायदा हुआ और उन्होंने टॉप 7 में जगह बनाई थी। सुंबुल तैकीर खान की जर्नी आसान नहीं रही थी, उन्होंने कई चीजों का सामना किया, जिसके बाद वो नम्बर 7 तक पहुंची।
शो के दौरान सुंबुल तौकीर और शालीन भनोट के रिश्ते पर भी काफी सारी बातें हुईं। लोगों को ऐसा लगा कि सुंबुल तौकीर शालीन भनोट के पीछे पड़ी हुई हैं। कुछ समय के बाद सुंबुल ने शालीन से दूरियां बना लीं, जिसकी वजह से उन्हें काफी परेशानी भी हुई। बिग बॉस 16 अब खत्म हो चुका है और लोग यह सवाल कर रहे हैं कि क्या सुंबुल भविष्य में कभी शालीन के साथ काम करेंगी?
सुंबुल तौकीर ने इस बारे में टेली चक्कर से बात की और कहा कि उन्हें शालीन के साथ काम करने में कोई परेशानी नहीं है। सुंबुल ने कहा, 'मुझे शालीन के साथ काम करने में क्यों ही परेशानी होगी। मुझे काम करने के पैसे मिलते हैं। मैं प्रोफेशनल इंसान हूं।'
सुंबुल तौकीर खान से नागिन 7 के बारे में भी सवाल किया गया। ऐसा सुनने में आ रहा है कि एकता कपूर ने सुंबुल को नागिन 7 के लिए साइन किया है। अदाकारा ने इस बारे में चुप्पी तोड़ते हुए कहा, 'अभी तक कुछ भी कन्फर्म नहीं हुआ है। मुझे भी वही सुनाई दे रहा है, जो आप सब सुन रहे हैं। जब मुझे पक्का हो जाएगा कि मैं नागिन 7 में हूं तो मैं आप लोगों को जरूर बताऊंगी।' बता दें कि सुंबुल के पापा को उनकी और शालीन की नजदीकियां पसंद नहीं थीं। ऐसे में अदाकारा अपने पिता के खिलाफ जाकर शालीन के साथ काम करना चाहती हैं।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | टीवी मसाला (entertainment News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
नमस्कार दोस्तों, मेरा नाम राहुल शर्मा है। मैं इन दिनों टाइम्स नाउ नवभारत और जूम हिन्दी में एसोसिएट एडिटर के रूप में कार्यरत हूं। इससे पहले मैं जी मीडि...और देखें
Chhaava Poster: नौवारी साड़ी, नाक में नथनी महारानी यशुबाई बनकर पक्की मराठा लग रही है रश्मिका मंदाना
Bigg Boss 18: इनाम में मिली मोटी रकम को इस नेक काम में खर्च करेंगे करण वीर मेहरा, दिलेरी देख फैंस भी होंगे खुश
Bigg Boss 18: विवियन डीसेना की बेटी पर कमेंट कर करण वीर मेहरा को हो रहा है पछतावा, सरेआम कबूला जुर्म
Saif Ali Khan Discharge Today: पांच दिन बाद घर लौटेंगे सैफ अली खान, आज दोपहर में मिल जाएगी अस्पताल से छुट्टी
YRKKH Spoiler 21 January: कावेरी को 'बुड्ढी' कहकर औकात दिखाएगा रूप, अरमान के लिए मैकेनिक बनी अभिरा
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited