Bigg Boss 16: पापा के खिलाफ जाकर Shalin Bhanot के साथ प्रोफेशनल रिश्ता बनाएंगे सुंबुल? एक्ट्रेस ने तोड़ी चुप्पी

Sumbul on working with Shalin: अदाकारा सुंबुल तौकीर ने मीडिया से बात करते हुए कहा है कि उन्हें शालीन भनोट के साथ काम करने में कोई परेशानी नहीं है। सुंबुल ने नागिन 7 पर भी जुबान खोली है और कहा है कि उन्हें इसके बारे में ज्यादा जानकारी नहीं है।

Bigg Boss 16: पापा के खिलाफ जाकर Shalin Bhanot के साथ प्रोफेशनल रिश्ता बनाएंगे सुंबुल? एक्ट्रेस ने तोड़ी चुप्पी

Sumbul on working with Shalin: सलमान खान के विवादित शो बिग बॉस का 16वां सीजन काफी सफल रहा। इस शो में शामिल हुए प्रतियोगियों को लोगों का खूब प्यार मिला और उन्होंने जमकर नाम कमाया। फिनाले में एमसी स्टैन ने ट्रॉफी उठाई लेकिन बाकी प्रतियोगियों ने भी काफी लोकप्रियता हासिल की। बिग बॉस 16 में शामिल हुए प्रतियोगियों में से कइयों को बड़े-बड़े प्रोजेक्ट मिले हैं। टीवी अदाकारा सुंबुल तैकीर को भी बिग बॉस 16 से काफी फायदा हुआ और उन्होंने टॉप 7 में जगह बनाई थी। सुंबुल तैकीर खान की जर्नी आसान नहीं रही थी, उन्होंने कई चीजों का सामना किया, जिसके बाद वो नम्बर 7 तक पहुंची।

शो के दौरान सुंबुल तौकीर और शालीन भनोट के रिश्ते पर भी काफी सारी बातें हुईं। लोगों को ऐसा लगा कि सुंबुल तौकीर शालीन भनोट के पीछे पड़ी हुई हैं। कुछ समय के बाद सुंबुल ने शालीन से दूरियां बना लीं, जिसकी वजह से उन्हें काफी परेशानी भी हुई। बिग बॉस 16 अब खत्म हो चुका है और लोग यह सवाल कर रहे हैं कि क्या सुंबुल भविष्य में कभी शालीन के साथ काम करेंगी?

सुंबुल तौकीर ने इस बारे में टेली चक्कर से बात की और कहा कि उन्हें शालीन के साथ काम करने में कोई परेशानी नहीं है। सुंबुल ने कहा, 'मुझे शालीन के साथ काम करने में क्यों ही परेशानी होगी। मुझे काम करने के पैसे मिलते हैं। मैं प्रोफेशनल इंसान हूं।'

End Of Feed