MC Stan का म्यूजिक कॉन्सर्ट हुआ कैंसिल, बजरंग दल से बिग बॉस विनर को मिली धमकी?

mc stan gets threat and his music concert cancelled: कुछ दिनों पहले एमसी ने हैदराबाद में कॉन्सर्ट किया था। इसके बाद शुक्रवार को इंदौर में रैपर का म्यूजिक कॉन्सर्ट होना था। लेकिन किसी कारण लाइव कॉन्सर्ट रद्द कर दिया गया। आरोप है कि बजरंग दल ने रैपर की पिटाई करने की धमकी दी है।

MC stan

MS Stan music concert cancelled: एमसी स्टेन, भारत के दौरे पर हैं। वह देश भर में संगीत कार्यक्रम आयोजित कर रहे हैं और सभी जगह हाउसफुल हैं। हालांकि, एमसी स्टैन के भारत टूर में रुकावट आ गई हैं क्योंकि नागपुर के बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने उनके म्यूजिक कॉन्सर्ट के आयोजन का विरोध किया है। बीती रात इंदौर में एमसी स्टेन का कॉन्सर्ट रद्द कर दिया गया। रैपर बिग बॉस में अपनी जीत के बाद से ही दर्शकों के बीच अलग जगह बना चुके हैं लेकिन अब उनके कॉन्सर्ट रद्द होने की खबर प्रशंसकों के लिए काफी चिंता का विषय बन गई हैं।

कुछ दिनों पहले एमसी ने हैदराबाद में कॉन्सर्ट किया था। इसके बाद शुक्रवार को इंदौर में रैपर का म्यूजिक कॉन्सर्ट होना था। लेकिन किसी कारण लाइव कॉन्सर्ट रद्द कर दिया गया। आरोप है कि बजरंग दल ने रैपर की पिटाई करने की धमकी दी है। यह खबर सामने आने के बाद स्टैन के फैंस गुस्से से लाल हो गए हैं। जैसे ही उनका कॉन्सर्ट रद्द हुआ तो एमसी स्टेन के प्रशंसक उनके समर्थन में खड़े हो गए हैं। यहां तक कि सुंबुल तौकीर खान भी एमसी स्टेन के समर्थन में आ गई हैं। ट्विटर पर 'पब्लिक स्टैंज विथ एमसी स्टैन' कर रहा है, जिसमें उनके फैंस ने उनके फेवर में अपनी बात रखी है।

End Of Feed