Bigg Boss 17: Sana Raees Khan के एक फैसले ने बिगाड़ा मोहल्ले का नक्षत्र, घरवालों के बीच भी मचा शोर

Bigg Boss 17 Promo: रियलिटी बिग बॉस 17 में कंटेस्टेंट सना खान की वजह से घरवालों के बीच अफरा तहफ़री का माहौल बन गया है। आखिर ऐसा क्या हुआ है शो में जानिए टाइम्स नाउ नवभारत की इस खास रिपोर्ट में।

Bigg Boss 17 Latets Promo

Bigg Boss 17: सलमान खान के रियलिटी शो बिग बॉस में इन दिनों काफी ड्रामा देखने को मिल रहा है। एक दूजे से कंटेस्टेंट ने लड़ाई कर दुश्मनी मोल ले रखी है। ऐसे में इस एंटरटेनमेंट के डोज से दर्शक काफी खुश नजर आ रहे हैं। इसी के साथ नए ट्विस्ट और टर्न्स से बिग बॉस ने घर में बवाल मचा दिया है। हाल ही मेकर्स ने शो से जुड़ा एक मजेदार प्रोमो शेयर किया, जिसमें सना खान के एक फैसले ने सभी का जीना दुश्वार कर दिया है। आखिर ऐसा क्या हुआ जानिए टाइम्स नाउ नवभारत की इस खास रिपोर्ट में।

संबंधित खबरें

बिग बॉस 17 (Bigg Boss 17) के प्रोमो के शुरुआत में दिखाया गया की घर में बर्तन धोने को लेकर लड़ाई हो रही होती हैं। ऐसे में बर्तन धोने का काम सना का होता है, जिसे देख वो कहती हैं की इतने बर्तन धोने से अच्छा बीमार हो ठीक हूं। फिर क्या बिग बॉस ने घरवालों की नींद उड़ाने के लिए सना के आगे दो शर्त रखी। जिसमें पहली शर्त थी की वो मोहल्ले में ऐसा नियम बना दें की सना घर का कोई काम नहीं करेगी। लेकिन उसके बदले में साप्ताहिक राशन आधा आएगा, जिसे सुन सना तुरंत हां कर देती है।

संबंधित खबरें
संबंधित खबरें
End Of Feed